Independence Day 2022: तिरंगा फहराने के बाद पीएम मोदी ने लिया विकसित भारत का प्रण, सामने रखा 25 साल का ब्लूप्रिंट

Independence Day 2022: आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवीं बार लाल किले (Red Fort) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया (PM Narendra Modi hoists the National Flag). इस दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी गई. अब वह देश को संबोधित कर रहें हैं. लाल किले के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने कहा, आज का दिवस ऐतिहासिक है. आज नहीं राह, नए संकल्प, नए सामर्थ के साथ कदम बढ़ाने का शुभअवसर है. आजादी के जंग में गुलामी का पूरा काल खंड संघर्ष में बीता है. हिंदुस्तान का कोई कोना ऐसा नहीं था, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो. जीवन न खंपाया हो. आहुती न दी हो. आज हम सब देशवासियों के लिए हर महापुरुष को , त्यागी को बलिदानी को नमन करने का अवसर है. उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर है.

लाल किले और उसके आसपास एक मल्टी लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है. वहीं, राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. इस दौरान लाल किले के आसपास के कई रूट डायवर्ट भी रहेंगे. जिससे वाहन चालकों को कुछ परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने इस दौरान हल्की बारिश का पूर्वानुमान भी जारी किया है.

लाल किले से भाषण के दिलचस्प फैक्ट्स

देश की आजादी के बाद से 15 अगस्त को सबसे ज्यादा भाषण देने वाले प्रधानमंत्रियों की सूची में शीर्ष पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का स्थान है. नेहरू ने स्वतंत्रता दिवस पर कुल 17 बार देशवासियों को संबोधित किया. उनके बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 16 बार 15 अगस्त को भाषण दिया.