PM नरेंद्र मोदी को United Nations ने दिया सबसे बड़ा सम्मान, जानें कौन-सा है यह अवार्ड
बता दें कि UN का यह सर्वोच्च सम्मान उन लोगों को दिया जाता है जिनकी कोशिशों का पर्यावरण बदलाव लाने वाला प्रभाव पड़ता है.'
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र (UN) के एक सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है. पीएम मोदी को यह सम्मान इसलिए दिया गया कि उनके अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के नेतृत्व और 2022 तक भारत को एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक से मुक्त कराने के संकल्प को लेकर 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान पीएम मोदी के अलावा पांच अन्य व्यक्तियों और संगठनों को भी दिया गया है.
संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान चैंपियंस ऑफ द अर्थ से विश्व के 6 सबसे उत्कृष्ट पर्यावरण परिवर्तकों को अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं इस प्रधानमंत्री मोदी के UN से अवॉर्ड मिलने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें बधाई दी है. रामविलास पासवान ने ट्वीट कर लिखा, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पर्यावरण क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पुरस्कार " चैम्पियन आफ द अर्थ " से सम्मानित किए जाने पर बहुत बहुत बधाई एंव शुभकामनाएँ। यह सम्मान पूरे देश के लिए गर्व की बात है'
यह भी पढ़ें: बीजेपी MLA संगीत सोम के घर पर हमला, अंधाधुंध फायरिंग के बाद बंगले में फेंका बम
बता दें कि UN का यह सर्वोच्च सम्मान उन लोगों को दिया जाता है जिनकी कोशिशों का पर्यावरण बदलाव लाने वाला प्रभाव पड़ता है.'