मेरठ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के विधायक संगीत सोम के बंगले पर बुधवार की रात अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई और और ग्रेनेड फेंकर फरार हो गए. वहीं इस हमले में बंगले में मौजूद संतरी बाल-बाल बच गया. राहत भरी बात यह रही कि अज्ञात हमलावरों ने जो ग्रेनेड फेका उसका पीन नहीं निकला, जिसके कारण ग्रेनेड में विस्फोट नहीं हुआ. वहीं इस हमले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार हमलावर एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए थे. हमला उस वक्त किया गया जब संगीत सोम रात 12 बजे के आसपास अपने इस आवास पर पहुंचे थे. संगीत सोम का घर कैंट एरिया में आर्मी इलाके में ही स्थित है और विधायक को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस वहां पहुंची.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर समेत 3 जगहों पर आतंकियों से मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर
Meerut: Residence of BJP MLA Sangeet Som was attacked by unidentified miscreants last night. They opened fire & hurled a hand grenade at his residence. The MLA says 'I have not received any threats. But yes, I had received a call 2 years ago that I will be killed with a grenade.' pic.twitter.com/jigrKrlMqg
— ANI UP (@ANINewsUP) September 26, 2018
वहीं इस घटना के बाद फोरेंसिक की टीम मौके से सबूत इकठ्ठे कर रही है. फिलहाल अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है इस हमले में कितने लोग शामिल थे. जांच कर रही पुलिस ने दावा किया है कि जल्दी ही पुलिस पूरे मामले को सुलझा लेगी. बता दें संगीत सोम को दो साल पहले भी विदेशी नंबर से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. संगीत सोम अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.