लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी का देश की जनता से आह्वान, कहा- 'जैसे घर का सेवक तय करते हैं, वैसे ही प्रधानसेवक तय करें'
जहां पर उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला करते हुए उन्होंने लोगों से सवाल किया कि 2019 में लोगों को कैसा प्रधानसेवक चाहिए. इसे देश की जनता को तय करना है
नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद (BJP National Convention) की बैठक आयोजित की गई है. बैठक के आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां पर उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला करते हुए उन्होंने लोगों से सवाल किया कि 2019 में लोगों को कैसा प्रधानसेवक चाहिए. इसे देश की जनता को तय करना है. वहीं आगे उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या आप ऐसे सेवक को पसंद करेंगे जो आपके घर का पैसा चोरी करके अपने परिवार में बांटे? क्या आप चाहते हैं कि वो पड़ोसियों को आपके घर के अंदर की बात बताए? क्या हम ऐसा सेवक पसंद करेंगे जो परिवार के सदस्यों के कान भरकर लड़ाता हो? जैसे कई सवाल उन्होंने लोगों से पूछे
वहीं आगे पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ जैसे आप अपने घर का सेवक तय करते हैं वैसे ही तय कीजिए की देश को कैसा प्रधानसेवक चाहिए. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उसका नामदार परिवार व्यवस्था को कैसे तोड़ता है उसका उदाहरण है कि नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष व अन्य नेता जमानत पर बाहर हैं. इस केस से पता चलता है कि कांग्रेस के नेता जनता की जमीन एवं धन भी हड़प लेते हैं. लेकिन उन्हें संस्थाओं की कोई परवाह नहीं होती है. यह भी पढ़े: पीएम मोदी का राहुल गांधी को करारा जवाब, ‘चौकीदार’ हमेशा चौकन्ना रहेगा, चोरों को पकड़ता रहेगा
गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज उन्हें सीबीआई स्वीकार नहीं है, कल कोई दूसरी संस्था स्वीकार नहीं होगी. सेना, पुलिस, सुप्रीम कोर्ट, इलेक्शन कमीशन, सीएजी, सब गलत हैं, लेकिन एकमात्र वही सही हैं. ऐसे में क्या हम राष्ट्र को उनके भरोसे छोड़ सकते हैं.जमानत पर बाहर घूमनें वाले इन नेताओं को न कानून पर विश्वास है, न सत्य पर भरोसा है, और न ही इनको संस्थानों पर विश्वास है. ‘‘ इनको राजशाही पर भरोसा है. यह भी पढ़े: महिला वाली टिप्पणी पर मोदी-शाह ने राहुल गांधी को घेरा, माफी मांगने को कहा
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस के समय कर्ज लेने के दो तरीके थे. एक था कॉमन प्रोसेस और दूसरा कांग्रेस प्रोसेस। कॉमन प्रोसेस में आप बैंक से लोन मांगते थे और कांग्रेस प्रोसेस में बैंकों को कांग्रेस के घोटालेबाज मित्रों को लोन देने के लिए मजबूर किया जाता था. मोदी ने कहा कि हमने कांग्रेस प्रोसेस वाली लोन व्यवस्था पर लगाम लगाई है. इसका परिणाम है कि जहां पहले बैंकों का पैसा जा रहा था, वहीं अब बैंकों का पैसा वापस आ रहा है .महागठबंधन की पहल के संदर्भ में मोदी ने कहा कि जो राजनीतिक दल एक जमाने में कांग्रेस के तौर तरीकों को सही नहीं मानते थे वो आज एकजुट हो रहे हैं। जब कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जमानत पर हैं, तब ये दल कांग्रेस के सामने सरेंडर कर रहे हैं। ये देश के मतदाताओं को धोखा देने का प्रयास है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि ये सारे मिलकर क्यों साथ आ रहे हैं, इनका इरादा क्या है... ये सारे दल मिलकर देश में एक मजबूर सरकार बनाने में लगे हैं । वे नहीं चाहते कि देश में मजबूत सरकार बने और इनकी दुकान फिर बंद हो जाए. (इनपुट भाषा)