Dikshant Parade: आईपीएस प्रोबेशनर्स को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- तनाव से दूर रहने के लिए करें योग
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हैदराबाद (Hyderabad) की सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy) के दीक्षांत समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में IPS प्रोबेशनर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, दिल्ली में मैं नियमित रूप से उन युवा आईपीएस अधिकारियों के साथ बातचीत करता हूं जो यहां से पढ़कर निकल चुके हैं. लेकिन इस साल कोरोना के कारण, मैं आप सभी से मिलने में असमर्थ हूं. लेकिन मुझे यकीन है कि अपने कार्यकाल के दौरान, मैं किसी न किसी बिंदु पर आप सभी से अवश्य मिलूंगा.

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, आज की जिंदगी में सभी कामों में हर किसी को तनाव रहता है. ये जीवन का हिस्सा है लेकिन ये ऐसी चीज नहीं, जिसे मैनेज न किया जा सके. अगर हम साइंटिफिक तरीके से अपने व्यक्तित्व को,अपनी क्षमताओं और अपनी जिम्मेदारियों को संतुलित तरीके से व्यवस्थित करें तो इसे आसानी से मैनेज कर सकते हैं.

तनाव से बचने का उपाय योग:

पीएम मोदी ने कहा, मैं तनावपूर्ण जीवन जीने वालों को हमेशा आग्रह करता हूं कि योग, प्राणायाम करें. अपने अनुभव किया होगा कि अगर मन से योग करते हैं तो ये काफी लाभ देता है. काम कितना भी होगा लेकिन आप हमेशा प्रसन्न होंगे.

पीएम मोदी ने कहा, मैं सभी नए पुलिस अधिकारियों से कहना चाहूंगा कि आप अपनी सेवा के शुरु के दिनों में ही जितना over conscious रह सकें, उतना रहिएगा. आपको चाहे शुरु में कष्ट सहने पड़े, लेकिन अपने कान से, अपनी आंख से और अपने दिमाग से चीजों को समझने का प्रयास कीजिएगा.

पीएम मोदी ने कहा, आप तय कीजिए कि आपके आस पास के थाने सामाजिक विश्वास का केंद्र कैसे बने, इसके लिए प्रयास करें. आप तय करें कि व्यवस्था को, वातावरण को आप बदलेंगे.

पीएम मोदी ने कहा, क्या कभी हमने अपने थाने के कल्चर पर बल दिया है? हमारा थाना सामाजिक विश्वास का केंद्र कैसे बनें? आपके अंडर में जितने भी थाने आएं वहां बदलाव लाने की एक लिस्ट तैयार करें, व्यक्ति को बदल पाऊं या न पाऊं लेकिन व्यवस्था को और एनवायरनमेंट को बदल सकता हूं, ये आपकी प्रथमिकता रहनी चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा, सामान्य मानवी पर आपने प्रभाव पैदा करना है या प्रेम का सेतु जोड़ना है. ये आप तय कर लीजिए. प्रभाव पैदा करेंगे तो उसकी उम्र बहुत कम होती है. प्रेम का सेतु बनाएंगे तो आपके रिटायरमेंट के बाद भी आपको लोग याद करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, लोकतंत्र में दल कोई भी हो, जन प्रतिनिधि का एक बड़ा महत्व होता है. जन प्रतिनिधि का सम्मान मतलब लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान.

पीएम मोदी ने कहा, तकनीक ने हमारी बहुत मदद की है. केस को सुलझाने में भी तकनीक बहुत मदद कर रही है. लेकिन पुलिस के लोग आजकल जो सस्पेंड होते हैं तो उसका एक कारण भी तकनीक है. आपको इस पर बल देना होगा कि तकनीक का कैसे ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक उपयोग हो.