नई दिल्ली, 20 मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान की राजकीय यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई है और दोनों पक्ष नयी तारीखों पर विचार कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. भारत सरकार की 'पड़ोसी प्रथम नीति' के तहत मोदी 21-22 मार्च को भूटान जाने वाले थे. मंत्रालय ने निर्धारित यात्रा से एक दिन पहले एक बयान में कहा, "पारो हवाई अड्डे पर खराब मौसमी स्थिति के कारण, 21-22 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री की भूटान की राजकीय यात्रा स्थगित करने का पारस्परिक निर्णय लिया गया है." PM मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की फोन पर बात, कहा- भारत मदद करना जारी रखेगा.
मंत्रालय ने कहा, "दोनों पक्ष राजनयिक माध्यमों से नयी तारीखों पर विचार कर रहे हैं." भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे पिछले सप्ताह गुरुवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर थे. जनवरी में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी.
Due to ongoing inclement weather conditions over Paro airport, it has been mutually decided to postpone the State visit of Prime Minister to Bhutan on 21-22 March 2024. New dates are being worked out by the two sides through diplomatic channels: MEA pic.twitter.com/e8dfruuHOe
— ANI (@ANI) March 20, 2024
अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने विभिन्न उद्योगों के प्रमुखों के साथ बैठकें करने के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत की थी.
प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने दिया था न्योता
भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे 14-18 मार्च तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे. यह जनवरी 2024 में पदभार ग्रहण करने के बाद तोबगे की पहली विदेश यात्रा थी. यात्रा के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी. भूटान नरेश की ओर से प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने प्रधानमंत्री मोदी को भूटान आने का निमंत्रण दिया था. प्रधानमंत्री ने भूटान नरेश का यह निमंत्रण स्वीकार किया था.