Most Tweeted Politicians 2019: ट्विटर पर इस साल भी पीएम मोदी ने राहुल गांधी को दी मात, ये बना साल 2019 का गोल्डन ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा चुनाव में जीत के बाद किया हुआ ट्वीट इस साल का गोल्डन ट्वीट बना है. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ट्विटर पर पटखनी दी है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में जीत के बाद किया हुआ ट्वीट इस साल का गोल्डन ट्वीट (Golden Tweet) बना है. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ट्विटर पर पटखनी दी है. दरअसल पीएम मोदी का नाम भारत के शीर्ष राजनीति ट्विटर हैंडल (पुरुष) में शुमार है. उनके बाद राहुल गांधी और तीसरे स्थान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत को भारत की जीत बताया और कहा था कि सभी मिलकर एक मजबूत एवं समावेशी भारत का निर्माण करेंगे. ट्विटर पर उनका यही चुनावी जीत के जश्न वाला ट्वीट सबसे ज्यादा रीट्वीट और लाइक किया गया था. जिस वजह से यह भारत में गोल्डन ट्वीट बन गया है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
पीएम मोदी का 'गोल्डन ट्वीट'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘‘ सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत ।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हम साथ मिलकर बढ़ेंगे, साथ मिलकर समृद्ध बनेंगे और साथ मिलकर ही एक मजबूत एवं समावेशी भारत का निर्माण करेंगे।’’ मोदी ने कहा ,‘‘ भारत एक बार फिर जीता । विजयी भारत।’’
वहीं राजनीति के क्षेत्र में ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चित महिला हस्ती केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहीं.
वहीं अगर साल के सबसे चर्चित हैशटैग की बात करें तो #loksabhaelections2019 सबसे ज्यादा ट्वीट किया जाने वाला हैशटैग था, उसके बाद #chandrayaan2, #CWC19, #Pulwama और #Article370 हैशटैग सबसे ज्यादा ट्वीट किए जाने वाले हैशटैग रहे.