Independence Day 2018: लाल किले से PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
पीएम मोदी विश्व में भारत की बढती लोकप्रियता पर भी ख़ुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में भारतीय पासपोर्ट की ताकत बढ़ी है. दुनिया का हर देश भारत का स्वागत करना चाहता है.
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने आज लाल किले से देश को संबोधित किया. 2014 में प्रधानमंत्री बने मोदी का यह पांचवा भाषण था. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि देश में नया आत्मविश्वास आया है. बता दें कि पीएम मोदी ने लाल किले पर पहले तिरंगा लहराया और फिर देश को संबोधित किया. इस दौरान मोदी ने सफेद रंग का कुर्ता और केसरिया रंग की पगड़ी पहन रखी थी. अपने संबोधन के दौरान पीएम ने दुनिया का भ्रमण करने वाली नौसेना की छह महिला आधिकारियों के समूह की सराहना की. महिलाओं को सलाम करते हुए मोदी ने कहा, "हमारी बेटियों ने सभी सात समुद्र पार कर लिए हैं और दुनिया को तिरंगे के रंग में रंग दिया है."
जानें भाषण की बड़ी बातें:
- पीएम मोदी ने लाल किले से देशवासियों को बताया कि कैसे मुद्रा लोन से देश के युवाओं के जीवन में तबदीली आई है. उन्होंने कहा कि 13 करोड़ नौजवानों ने मुद्रा लोन लिया और आज अपने स्वरोजगार को आगे बढ़ा रहे हैं. वे कई और लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं.
- पीएम ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में संसद के मानसून सत्र का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि संसद का सत्र सामाजिक न्याय को समर्पित रहा. मोदी ने लाल किले से अपने पांचवें भाषण की शुरुआत अपनी सरकार द्वारा दलितों और पिछड़े वर्गो के उत्थान के लिए किए कार्यो के जिक्र से की.
- इस दौरान पीएम ने देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था की बात भी की. उन्होंने कहा कि भारत विश्व की छठी अर्थव्यवस्था बना और आने वाले सालों में हम और भी आगे जाएंगे. मोदी ने 2019 के चुनाव से पहले अपने आखिरी स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कहा, "भारत ने अपना नाम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में दर्ज कराया है. इसने सकारात्मक माहौल बनाया है. हम इस तरह के सकारात्मक माहौल में आजादी का पर्व मना रहे हैं."
- पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि "भारतवासियों की तरफ से मैं आजादी दिलाने के लिए अपनी जान गंवाने वाले सभी पुरुषों और महिलाओं को नमन करता हूं."
- इस दौरान पीएम ने देश के लिए शहीद होने वाले जवानों को भी सलाम किया. पीएम ने कहा, "मैं तिरंगा की रक्षा में शहीद होने वाली सेना और अन्य सशस्त्र बलों के जवानों को सलाम करता हूं." प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना भी जताई.
- प्रधानमंत्री ने लाल किले से मुस्लिम महिलाओं को आश्वासन दिया कि वह तीन तलाक जैसी कुप्रथा को ख़त्म करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि "इस बिल को कई लोग पारित नहीं होने दे रहे हैं मगर मैं मुस्लिम महिलाओं और बेटियों को विश्वास दिलाता हूं कि उन्हें न्याय दिलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ूगा."
- जम्मू एवं कश्मीर पर पिछले साल कहे अपने शब्दों को दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कश्मीर की समस्याओं को केवल वहां के लोगों को गले लगाकर ही हल किया जा सकता है. गोलियों या दुर्व्यवहार से इसका समाधान नहीं हो सकता. मोदी ने कहा, "अटलजी ने 'इंसानियत' (मानवता), 'कश्मीरियत' (उदार कश्मीरी संस्कृति) और 'जम्हूरियत' (लोकतंत्र) का आह्रान किया था. मैंने भी कहा है कि कश्मीर के मसले का समाधान कश्मीर के लोगों को गले लगाकर किया जा सकता है."
- मोदी ने इस दौरान यह भी कहा कि उनकी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से पूर्वोत्तर भारत के लोग दिल्ली के करीब आए हैं. मोदी ने कहा, "चार साल पहले पूर्वोत्तर के लोग महसूस करते थे कि दिल्ली उनसे काफी दूर है. पिछले चार सालों में हम पूर्वोत्तर को दिल्ली के करीब लाएं हैं."
- प्रधानमंत्री ने माउंट एवरेस्ट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए आदिवासी बच्चों की भी सराहना की. उन्होंने कहा, "मैं आदिवासी बच्चों को सलाम करता हूं जिन्होंने माउंट एवरेस्ट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भारत को गौरवान्वित किया."
- पीएम मोदी विश्व में भारत की बढ़ती लोकप्रियता पर भी ख़ुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में भारतीय पासपोर्ट की ताकत बढ़ी है. दुनिया का हर देश भारत का स्वागत करना चाहता है.
संबंधित खबरें
मनोज मुंतशिर ने अक्षय कुमार की फिल्म 'Sky Force' के मेकर्स को दी कानूनी धमकी, गाने में क्रेडिट न मिलने पर जताई नाराजगी
Fire at Jalgaon Car Showroom: महाराष्ट्र के जलगांव में कार शोरूम में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके; देखें VIDEO
Weather Update: दिल्ली सहित उत्तर भारत में शीतलहर की वजह से कड़ाके की ठंड, चारों ओर छाया कोहरा; देखें वीडियो
ISRO New Chief V. Narayanan: वी. नारायणन बनें ISRO के नए चीफ, 14 जनवरी से संभालेंगे कार्यभार
\