Independence Day 2018: लाल किले से PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी विश्व में भारत की बढती लोकप्रियता पर भी ख़ुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में भारतीय पासपोर्ट की ताकत बढ़ी है. दुनिया का हर देश भारत का स्वागत करना चाहता है.

पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने आज लाल किले से देश को संबोधित किया. 2014 में प्रधानमंत्री बने मोदी का यह पांचवा भाषण था. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि देश में नया आत्मविश्वास आया है. बता दें कि पीएम मोदी ने लाल किले पर पहले तिरंगा लहराया और फिर देश को संबोधित किया. इस दौरान मोदी ने सफेद रंग का कुर्ता और केसरिया रंग की पगड़ी पहन रखी थी. अपने संबोधन के दौरान पीएम ने दुनिया का भ्रमण करने वाली नौसेना की छह महिला आधिकारियों के समूह की सराहना की. महिलाओं को सलाम करते हुए मोदी ने कहा, "हमारी बेटियों ने सभी सात समुद्र पार कर लिए हैं और दुनिया को तिरंगे के रंग में रंग दिया है."

जानें भाषण की बड़ी बातें:

Share Now

\