Mumbai Traffic Advisory: 15 मई को मुंबई में पीएम मोदी का रोड शो, इन रास्तों पर निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. रोड शो में आने वाली भीड़ को देखते हुए कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया है. इसके लिए मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
मुंबई: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 15 मई को मुंबई में पीएम मोदी का रोड शो होगा. मुंबई में लोकसभा की कुल छह सीटें हैं और बीजेपी ने वहां जीत के लिए ‘मेगा प्लान’ तैयार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई की छह सीटें जीतने के लिए 17 मई को मुंबई दौरे पर आएंगे और उनका रोड शो भी होगा. मोदी का पूर्वोत्तर मुंबई रोड शो 15 मई को होगा. इसके अलावा मुंबई में उनकी पहली सार्वजनिक सभा 17 तारीख को होगी. PM Modi Roadshow: वाराणसी में PM मोदी का रोड शो, CM योगी भी मौजूद; उमड़ा जनसैलाब | Video
प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. रोड शो में आने वाली भीड़ को देखते हुए कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया है. इसके लिए मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
एल.बी.एस. गांधी नगर जंक्शन से नौपाड़ा जंक्शन तक और माहुलघाटकोपर रोड पर मेघराज जंक्शन से आर.बी.कदम जंक्शन तक की सड़क दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक सभी के लिए बंद रहेगी.
ये सड़कें भी आवश्यकतानुसार रहेंगी बंद
- घाटकोपर जंक्शन से अंधेरी घाटकोपर लिंक रोड पर वाहनों का आवागमन
साकीनाका जंक्शन.
- हीरानंदानी कैलास से गुलाटी पेट्रोल पंप जंक्शन की ओर वाहनों का आवागमन
- गोलीबार मैदान और घाटकोपर मेट्रो स्टेशन (डब्ल्यू) की ओर वाहनों का आवागमन
सर्वोदय जंक्शन.
वैकल्पिक मार्ग
1. ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, 2. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, 3. अंधेरी-कुर्ला रोड,
4.साकी विहार रोड, 5.एमआईडीसी सेंट्रल रोड, 6.सांताक्रूज़ चेंबूर लिंक रोड
मुंबई पुलिस ने नागरिकों और यात्रियों से अपील है की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाएं
तदनुसार और अपने वांछित गंतव्यों तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.