Covid-19: हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन मिलने पर इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने कहा थैंक यू, पीएम मोदी ने दिया ये जवाब
कोरोना वायरस से लड़ने वाले देशों के लिए भारत उम्मीद की किरण बनकर उभरा है. भारत कोविड-19 संक्रमितों के इलाज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) इस महामारी में राहत लेकर आई है. जिसके कारण कई देशों ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की मांग की है. इसी दरम्यान भारत ने अमेरिका, ब्राजील के बाद इस्राइल को भी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दिया. जिसके बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्वीट कर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा , क्लोरोक्वीन दवा भेजने के लिए भारत के पीएम और मेरे प्रिय दोस्त नरेंद्र मोदी का धन्यवाद. इस्राइल की जनता की तरफ से आपका शुक्रिया. वहीं पीएम नेतन्याहू के इस आभार के बाद पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर कहा कि 'हमें एकजुट होकर इस महामारी से लड़ना होगा. इंडिया अपने मित्रों की मदद के लिए जो भी संभव है, उसे करने के लिए तैयार है. इस्राइल के लोगों की सलामती और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.
वहीं पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया था. जिसके जवाब में पीएम मोदी ने ट्वीट कर के कहा कि, शुक्रिया जेर बोलसोनारो, भारत और ब्राजील की मित्रता प्रगाड़ है. इस मुश्किल वक्त में हम एकजुट होकर डटे रहेंगे. उन्होंने आगे लिखा भारत हमेशा मानव सेवा के लिए तत्पर रहेगा. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में भारत से इस दवा के निर्यात का अनुरोध किया था. जिसके बाद भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को भेजा था. जिसके जवाब में भारत के पीएम मोदी को शानदार शख्स बताते हुए ट्रंप ने कहा था भारत के इस मदद को भुलाया नहीं जा सकता है.
पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू को दिया जवाब
पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो को कहा
गौरतलब हो कि कोरोनावायरस महामारी से मरने वाले लोगों की वैश्विक संख्या 90 हजार के आंकड़े के पार हो गई है. इटली में सबसे अधिक कुल 17,669 लोगों की मौत हुई है, जबकि यहां कुल संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा एक लाख 39 हजार 422 है. इसके बाद कुल एक लाख 52 हजार 446 संक्रमित मामलों सहित 15,238 मौतों के साथ स्पेन में स्थिति सबसे अधिक गंभीर है. अमेरिका में सबसे अधिक चार लाख 32 हजार 579 संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि देश में महामारी के चलते 14,831 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.