Diwali Gift: देश के छोटे उद्यमियों को पीएम मोदी ने दी दिवाली की सौगात, कहा- 59 मिनट में मिलेगा 1 करोड़ तक का लोन

देश के छोटे उद्यमियों को दिवाली की सौगात देते हुए कहा कि अब कहीं दूर, देश के किसी कोने में बैठे आपके उद्यमी भाई या बहन को मात्र 59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक के कर्ज की मंजूरी इस वक्त भी दी जा रही है.GST पंजीकृत हर MSME को एक करोड़ रुपये तक के नए कर्ज या इन्‍क्रीमेंटल लोन की रकम पर ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits:ANI)

नई दिल्ली:  दिवाली का पर्व बेहद करीब है ऐसे में देश के प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिवाली की सौगात दी है. शुक्रवार को पीएम मोदी ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (Micro, Small and Medium Enterprises) के लिए सपोर्ट एंड आउटरीच इनिशिएटिव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लघु उद्योग सेक्टर में लिए गए 12 बड़े फैसलों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार देश के कारोबारी माहौल को बदलने की कोशिश कर रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि हम इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि MSME या छोटे उद्योग हमारे देश में करोड़ों देशवासियों की रोजी-रोटी का साधन हैं और ये देश की अर्थव्यवस्था में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

59 मिनट में मिलेगा 1 करोड़ का लोन

इस मौके पर उन्होंने देश के छोटे उद्यमियों को दिवाली की सौगात देते हुए कहा कि अब कहीं दूर, देश के किसी कोने में बैठे आपके उद्यमी भाई या बहन को मात्र 59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक के कर्ज की मंजूरी किसी भी वक्त भी दी जा रही है.GST पंजीकृत हर MSME को एक करोड़ रुपये तक के नए कर्ज या इन्‍क्रीमेंटल लोन की रकम पर ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि सरकारी कंपनियां जितना सामान खरीदती हैं, उसमें अब से 25 प्रतिशत लघु उद्योगों की हिस्सेदारी होगी. उन्होंने महिला उद्यमियों को भी निराश नहीं किया और कहा कि इसमें से कुल खरीद का 3 प्रतिशत, महिला उद्यमियों के लिए आरक्षित होगा.

पीएम मोदी द्वारा कही गई खास बातें-

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि देशभर में टूलरूम की व्यवस्था को और विस्तार दिया जाए. इसके लिए देशभर में 20 हब बनाए जाएंगे और टूलरूम जैसे 100 स्पोक देशभर में स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए उन्होंने 6 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है.

8 श्रम कानूनों और 10 केन्द्रीय नियमों के तहत दिया जाना वाला रिटर्न लघु उद्यमियों को अब साल में दो बार की जगह एक बार ही देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कई शहरों की पहचान वहां के लघु उद्योगों की वजह से बनी है. भारत ग्लोबल इकॉनोमी में ब्राइट स्पॉट बनकर चमक रहा है. वैश्विक कारोबार की चर्चा के केंद्र में नया भारत है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में चार साढ़े चार साल में जो बदलाव आए हैं, उनमें छोटे उद्योंगों की बड़ी भागीदारी रही है. छोटे उद्यमियों ने डिजिटल लेनदेन को आत्मसात किया है, ई-कॉमर्स जैसी नई व्यवस्थाओं के साथ तालमेल बिठाया है और जीएसटी जैसे देश के इतने बड़े टैक्स रीफॉर्म को अपनाया है.

उन्होंन कहा कि देश में हुए कई सुधारों और फैसलों की वजह से भारत में व्यापार करना बहुत ही आसान हो गया है. अभी हाल ही में आई वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिग में भारत का स्थान इसका गवाह है. यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश चुनाव: BJP ने जारी की 177 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 27 मौजूदा विधायकों का कटा टिकट

इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत कई नेता मौजूद रहे. अरुण जेटली ने कहा कि इतिहास में पहली बार भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाला देश बन गया है. जब केंद्र में बीजेपी की सरकार आई थी तो देश की अर्थव्यवस्था 9वें नंबर पर थी अब 6ठे नंबर पर आ गई है.

बता दें कि मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अधिक ब्याज सब्सिडी से कर्ज सस्ता होगा और एमएसएमई के लिए कर्ज वितरण बढ़ सकता है. वित्त मंत्रालय इन प्रस्तावों पर काम कर रहा है.

Share Now

\