मोदी सरकार 2.0: पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों के नाम लिखा पत्र, कहा- कोरोना वायरस को हराकर पेश करेंगे मिशाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर देशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है. पत्र में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की अब तक की उपलब्धियों और चुनौतियों का जिक्र किया है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर देशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है. पत्र में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की अब तक की उपलब्धियों और चुनौतियों का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि देशवासियों के स्नेह, सद्भावना और सक्रिय सहयोग ने नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है. उन्होंने कोरोना वायरस संकट पर भी अपने विचार देश की जनता के सामने रखे है.
पीएम मोदी ने पत्र में कहा “धारा-370 ने राष्ट्रीय एकता और एकीकरण की भावना को आगे बढ़ाया. भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सर्वसम्मति से दिया गया राम मंदिर का फैसला, सदियों से चली आ रही बहस का एक सौहार्दपूर्ण अंत लेकर आया. ट्रिपल तालाक की बर्बर प्रथा को इतिहास के कूड़ेदान में डाल दिया गया. नागरिकता अधिनियम में संशोधन से भारत की करुणा और समावेश की भावना की समग्रता थी.” यहां क्लीक कर पढ़ें प्रधानमंत्री मोदी का पूरा पत्र.
कोरोना संकट का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा “ऐसे समय में, भारत सहित विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्थाएँ कैसे ठीक होंगी, इस पर व्यापक बहस चल रही है. हालांकि कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत ने जिस तरह से दुनिया को अपनी एकता के साथ आश्चर्यचकित किया है, उससे दृढ़ विश्वास है कि हम आर्थिक पुनरुजीवन में भी एक उदाहरण पेश करेंगे. आर्थिक क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाकर 130 करोड़ भारतीय न केवल दुनिया को आश्चर्यचकित कर सकते हैं, बल्कि प्रेरित भी कर सकते हैं.”
पीएम मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन की दूसरी कार्यकाल वाली सरकार अपनी पहली वर्षगांठ मना रही है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधानों को खत्म करने, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण जैसे अहम मुद्दे का समाधान निकला. ये दोनों मुद्दे कई दशकों से बीजेपी के घोषणापत्र में शामिल थे.
इसके अलावा बीजेपी नीत सरकार ने मुस्लिम समुदाय में एक बार में तीन तलाक को अपराध बनाने वाला कानून बनाया. इसके अलावा नागरिकता संशोधन विधेयक को संसद के दोनों सदनों में पारित कराया. जिसके जरिए बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के छह अल्पसंख्यक समुदायों- हिंदू, बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाई और सिख को भारतीय नागरिकता दी जाएगी.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिये 30 मई 2019 को शपथ ली थी. तब हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था. बीजेपी का दावा है कि मोदी सरकार ने अपने सभी वादे पूरे किए है.