कर्नाटक में जारी सियासी घमासान के बीच पीएम मोदी ने देवगौड़ा से बात की

मोदी ने ट्वीट कर कहा, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा जी से बात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं."

मोदी ने जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) सुप्रीमो एच.डी. देवगौड़ा से बात की (File Photo)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बी.एस. येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) सुप्रीमो एच.डी. देवगौड़ा से बात की है और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. मोदी ने ट्वीट कर कहा, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा जी से बात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं."

येदियुरप्पा को कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. कांग्रेस और जेडीएस ने भाजपा पर उनके नए निर्वाचित विधायकों को अपने झांसे में फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है, क्योंकि बहुमत के लिए जरूरी 112 सीटों में से भाजपा आठ सीट दूर है.

जेडीएस ने जहां अपनी सहयोगी बीएसपी के साथ मिलकर 38 सीटें जीती, वहीं कांग्रेस ने 78 सीटें जीती हैं, जबकि 104 सीटें जीतकर भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.

राज्यपाल वजुभाई वाला ने गुरुवार को येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्योता दिया था और 15 दिनों के भीतर सदन में बहुमत साबित करने को कहा है.

Share Now

\