PM Modi Assam Visit: पीएम मोदी कल जाएंगे असम, लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश को देंगे 18 हजार करोड़ रुपये की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के अपने आगामी दौरे में राज्य में 18 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि पीएम मोदी शुक्रवार शाम तेजपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे.

PM Modi | Credit- ANI

PM Modi Assam Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के अपने आगामी दौरे में राज्य में 18 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि पीएम मोदी शुक्रवार शाम तेजपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे. वह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं टाइगर रिजर्व जाएंगे और वहीं रात बिताएंगे.

सरमा ने कहा, “शनिवार सुबह प्रधानमंत्री राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे और काजीरंगा की समृद्ध जैव विविधता से रू-ब-रू होंगे. उनका शनिवार सुबह 5.30 बजे जीप से हाथी सफारी का कार्यक्रम है.” पीएम मोदी नवनिर्मित तिनसुकिया मेडिकल का उद्घाटन करेंगे और शिवसागर जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. यह भी पढ़ें : Chardham Yatra: चारधाम यात्रा की तैयारियों का मुख्यमंत्री धामी ने लिया जायजा, दिए कई निर्देश

वह गुवाहाटी रिफाइनरी और डिगबोई रिफाइनरी की विस्तार परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे, जिनकी लागत क्रमशः 510 करोड़ रुपये और 768 करोड़ रुपये होगी. वह बरौनी से गुवाहाटी तक जाने वाली 3,992 करोड़ रुपये की पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे. शनिवार को प्रधानमंत्री का अरुणाचल प्रदेश में भी कार्यक्रम है.

Share Now

\