लोकसभा चुनाव से पहले आज अपने संसदीय क्षेत्र को पीएम मोदी देंगे उपहार

लोकसभा चुनाव से पहले काशी की जनता को कई परियोजनाओं की सौगात देने काशी पहुंचे प्रधानमंत्री शुक्रवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वह चुनावी आगाज भी करेंगे. मोदी तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे व दो जनसभाएं करेंगे.

PM Modi | Credit- ANI

वाराणसी, 23 फरवरी : लोकसभा चुनाव से पहले काशी की जनता को कई परियोजनाओं की सौगात देने काशी पहुंचे प्रधानमंत्री शुक्रवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वह चुनावी आगाज भी करेंगे. मोदी तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे व दो जनसभाएं करेंगे.

विकास परियोजनाओं की सौगात देने के साथ ही आस्था के प्रमुख केंद्र सीर गोवर्धन में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी करेंगे. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: आप-कांग्रेस गठबंधन अंतिम चरण में, सौरभ भारद्वाज ने कहा- बीजेपी रच रही केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश- VIDEO

सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता सभागार में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे. पूर्वाह्न 11:15 बजे प्रधानमंत्री संत गुरु रविदास जन्मस्थली पर पूजा और दर्शन करेंगे. पूर्वाह्न 11:30 बजे, प्रधानमंत्री श्री संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे.

दोपहर 1:45 बजे, प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे, जहां वह वाराणसी में 13100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

Share Now

\