Rozgar Mela: पीएम मोदी आज 51 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, देशभर में 45 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनियुक्त कर्मियों को सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी.
नयी दिल्ली, 27 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नवनियुक्त कर्मियों को सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यह रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. बयान में कहा गया है कि मोदी नवनियुक्त कर्मियों को 28 अगस्त, 2023 को पूर्वाह्न 10:30 बजे 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वितरित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे. प्रतिभाशाली 'उत्कृष्टता का उदाहरण', नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, देखें ट्वीट.
इस रोजगार मेला कार्यक्रम के माध्यम से, गृह मंत्रालय विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) जैसे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्तियां कर रहा है.
51 हजार युवाओं को PM सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
बयान में कहा गया है कि देशभर से चुने गए नए कर्मी गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न संगठनों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) और गैर-जनरल ड्यूटी कैडर पदों जैसे विभिन्न श्रेणी के पदों पर काम करेंगे.
बयान में कहा गया है कि सीएपीएफ के साथ-साथ दिल्ली पुलिस को मजबूत करने से इन बलों को आंतरिक सुरक्षा में सहायता करने, आतंकवाद का मुकाबला करने, आतंकवाद से निपटने, वामपंथी उग्रवाद रोधी कार्रवाई और देश की सीमाओं की रक्षा करने जैसी अपनी बहुआयामी भूमिकाओं को अधिक प्रभावी ढंग से निभाने में मदद मिलेगी.
इसमें कहा गया है रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. बयान में उम्मीद जतायी गयी है कि रोजगार मेला रोजगार सृजन की कवायद को आगे बढ़ाने में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को अपने सशक्तिकरण व राष्ट्रीय विकास में भागीदारी करने के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.
बयान में कहा गया है कि नवनियुक्त कर्मियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा, जहां ‘कहीं भी, किसी भी उपकरण’ को सीखने के प्रारूप के लिए 673 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)