चुनाव प्रचार खत्म कर केदरानाथ पहुंचे पीएम मोदी, मंदिर में किया रुद्राभिषेक, मांगा जीत का आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9 बजे केदारनाथ पहुंचने के बाद वहां बनी गुफा में ध्यान करेंगे. सबसे पहले वह केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक करेंगे. पीएम 19 मई को बद्रीनाथ जाएंगे.

पीएम मोदी ने केदरानाथ में की पूजा (Photo Credits- ANI)

देश में लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी शोर थमने के बाद रविवार को सातवें और अंतिम चरण के वोट डाले जाएंगे. अंतिम चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  आज उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी शनिवार को केदारनाथ (Kedarnath) और 19 मई को बद्रीनाथ जाएंगे. पीएम मोदी आज केदारनाथ में विशेष पूजा करने के बाद रूद्राभिषेक करेंगे और बाबा केदार से जीत का आशीर्वाद लेंगे. पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और एसपीजी तैयारियों में जुटे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9 बजे केदारनाथ पहुंचने के बाद वहां बनी गुफा में ध्यान करेंगे. सबसे पहले वह केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक करेंगे. 18-19 मई को केदारनाथ और बद्रीनाथ में बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है. लेकिन इससे पीएम के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

पीएम मोदी मंदिर परिसर से डेढ़ किमी दूर बनी ध्यान गुफा में ध्यान करेंगे. जिसकी ऊंचाई करीब 12250 फीट है. जबकि केदारनाथ धाम की ऊंचाई समुद्र तल से 11700 फीट है.

बता दें कि इससे पहले भी कई बार पीएम मोदी बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. साल 2017 में कपाट खुलने के मौके पर पीएम मोदी ने प्रथम भक्त के तौर पर बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया था. उसके बाद से अब वे चौथी बार केदारनाथ आ रहे हैं. साल 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद पुनर्निर्माण पर लगातार उनकी नजर रही है.

बता दें कि अंतिम चरण के लिए रविवार को वोट डाले जाने हैं और इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट के लिए भी मतदान होना है. 23 मई को नतीजे आएंगे.

Share Now

\