PM मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित; बड़ा ऐलान संभव, देशभर में मॉक ड्रिल की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. यह संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हालात और गंभीर हो गए हैं.

PM Narendra Modi | ANI

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. यह संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हालात और गंभीर हो गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस संबोधन में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. पूरा देश इस वक्त टीवी स्क्रीन और मोबाइल फोन पर नजरें गड़ाए हुए है. क्या कोई बड़ी घोषणा होगी? क्या पाकिस्तान को लेकर कोई बड़ा फैसला सामने आएगा? इन सभी सवालों के जवाब आज रात मिल सकते हैं.

इस दिन आपको भी सुनाई दे सकता है युद्ध वाला सायरन, क्या है सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल; यहां जानें इसके बारे में सबकुछ.

पहलगाम अटैक के बाद बढ़ा तनाव

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले ने भारत को झकझोर दिया है. इस हमले में जवानों की शहादत ने पूरे देश को गम और गुस्से में डाल दिया. इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध और भी तनावपूर्ण हो गए हैं. माना जा रहा है कि भारत इस हमले का कड़ा जवाब देने की तैयारी में है. ऐसी स्थिति में आज रात पीएम मोदी का संबोधन और भी अहम हो जाता है. यह न सिर्फ राजनीतिक रूप से बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा के नजरिए से भी बेहद महत्वपूर्ण है.

मॉक ड्रिल: 7 मई को देश के 244 जिलों में युद्ध अभ्यास

केंद्र सरकार ने 7 मई को देशभर के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. इस अभ्यास का उद्देश्य है नागरिकों को आकस्मिक हवाई हमले या आतंकी हमले की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार करना.

मॉक ड्रिल के दौरान क्या होगा:

पाकिस्तान में घबराहट

पाकिस्तान की सेना और सरकार इस समय पूरी तरह सतर्क हैं. उन्हें डर है कि भारत पहलगाम हमले का बदला लेने की तैयारी कर रहा है. यही वजह है कि सीमाओं पर गतिविधियां तेज हो गई हैं और पाकिस्तान में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

भारत की ओर से उठाए जा रहे कदम – मॉक ड्रिल, ब्लैकआउट और सायरन अभ्यास – यह संकेत देते हैं कि देश किसी भी आपात स्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है.

आम नागरिक क्या करें?

याद रखें की मॉक ड्रिल के जरिए सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि हर नागरिक आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हो.

Share Now

\