छिंदवाड़ा के एक जनसभा में बोले PM मोदी, कहा- MP में कांग्रेस गाय माता का गौरवगान करती है और केरल में काटकर खाती है

प्रधानमंत्री ने गाय को लेकर कांग्रेस पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए छिंदवाड़ा में एक जनससभा में कहा कि एक ओर तो वह(कांग्रेस) मध्य प्रदेश में अपने चुनाव घोषणापत्र में गाय का गौरवगान करती है, वहीं दूसरी ओर केरल में उसके लोग कहते हैं कि गोमांस खाना उनका अधिकार है.

राहुल गांधी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि धोखा देना विपक्षी पार्टी के खून में है. प्रधानमंत्री ने गाय को लेकर कांग्रेस पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए छिंदवाड़ा में एक जनससभा में कहा कि एक ओर तो वह(कांग्रेस) मध्य प्रदेश में अपने चुनाव घोषणापत्र में गाय का गौरवगान करती है, वहीं दूसरी ओर केरल में उसके लोग कहते हैं कि गोमांस खाना उनका अधिकार है.

प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि क्या मध्यप्रदेश और केरल की कांग्रेस अलग-अलग है?उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार लोगों को गुमराह कर रही है। धोखा देना कांग्रेस के खून में है. मोदी ने कहा, ‘‘इस चुनाव में आप (कांग्रेस) मध्यप्रदेश के मतदाताओं को उलझन में डालने के लिये गाय (का मुद्दा) ले आये। लेकिन क्या मध्यप्रदेश की कांग्रेस और केरल की कांग्रेस अलग - अलग है। केरल कांग्रेस का मुखिया भी नामदार :कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी: है और मध्यप्रदेश कांग्रेस का मुखिया भी नामदार है, जो दिल्ली में बैठे हैं. वह तो एक ही हैं.’’मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है. यह भी पढ़े: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी को दिया जवाब, कहा- स्लीप मोड में कांग्रेस

उन्होंने कहा, ‘‘ मध्यप्रदेश के घोषणा पत्र में आप गाय का गौरवगान कर रहे हैं लेकिन केरल में रास्ते पर खुलेआम आपके लोग गाय के बछड़े काटते हुए और उसका मांस खाते हुए तस्वीरे खिंचवा कर बताते हैं कि गोमांस खाना हमारा अधिकार है.’’प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने देखा होगा कि जब नामदार (कांग्रेस अध्यक्ष) छिंदवाड़ा के लोगों से मिलते हैं तो उन्हें कहते हैं कि मुख्यमंत्री बस आपका ही होगा. जब वह ग्वालियर जाते हैं तो वहां के लोगों को कहते हैं कि मुख्यमंत्री आपका ही होगा.

Share Now

\