न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार शाम न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के 74वें अधिवेशन को संबोधित किया. इस दौरान यूएन (UN) के मंच से पीएम मोदी ने पाकिस्तान (Pakistan) को आतंकवाद को लेकर कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा हमारी आवाज में आतंक के खिलाफ दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता भी है और आक्रोश भी है. उनके भाषण के दौरान सभा में तालियों की गड़गड़ाहट भी सुनाई दी.
संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी में संबोधन शुरू करते हुए कहा कि 130 करोड़ भारतीयों की तरफ से संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करना गौरव की बात है. इस दौरान आतंकवाद पर प्रधानमंत्री ने कहा ‘हम मानते हैं कि ये किसी एक देश की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की और मानवता की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है. आतंक के नाम पर बटी हुई दुनिया, उन सिद्धांतों को ठेस पहुंचाती है, जिनके आधार पर संयुक्त राष्ट्र का जन्म हुआ है.’
उन्होंने आगे कहा कि मानवता की खातिर आतंक के खिलाफ पूरे विश्व का एकमत और एकजुट होना बेहद जरुरी है. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि आज विश्व का स्वरूप बदल रहा है और हम सभी के पास अपना विकल्प है. उन्होंने कहा कि नए दौर में संयुक्त राष्ट्र को नई शक्ति और नई दिशा देनी ही होगी.
संयुक्त राष्ट्र की इमारत की दीवार पर आज मैंने पढ़ा- “नो मोर सिंगल यूज प्लास्टिक”।
मुझे इस सभा को बताते हुए खुशी हो रही है कि आज हम पूरे भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए एक बड़ा अभियान चला रहे हैं: पीएम मोदी #PMModiAtUN pic.twitter.com/JyOtQaV4Nc
— BJP (@BJP4India) September 27, 2019
प्रधानमंत्री ने अपने सरकार का विजन बताते हुए कहा कि 2025 तक हम भारत को तपेदिक (टीबी) से मुक्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमारा मंत्र है जन भागीदारी से जन कल्याण और जन कल्याण से जग कल्याण." संयुक्त राष्ट्र की अधिवेशन की कार्यवाही भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे से शुरू हुई.