पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन का वीडियो कई भाषाओं में किया जारी, भोजपुरी, मराठी, गुजराती और बांग्ला में किए ट्वीट

पीएम मोदी ने अपने इस पूरे संबोधन को कई भारतीय भाषाओं में भी जारी किया है. पीएम मोदी ने इसे लेकर कई ट्वीट किए हैं. पीएम मोदी ने भोजपुरी, तेलुगु, मराठी, पंजाबी, तमिल, मैथिली, असमिया सहित कई भाषाओं में वीडियो जारी किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को देश को संबोधित किया. पीएम ने अपने इस संबोधन में कोरोना की मौजूदा स्थिति, अनलॉक- 2 सहित सरकार की योजनाओं को देश के सामने रखा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Ann Yojana) को पांच महीने यानी नवंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि इस योजना से 80 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा और इस योजना को अगले पांच महीने तक जारी रखने के लिए 90 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

पीएम मोदी ने अपने इस पूरे संबोधन को कई भारतीय भाषाओं में भी जारी किया है. पीएम मोदी ने इसे लेकर कई ट्वीट किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक हैंडल से भोजपुरी भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा, "ई गरीबजन के सम्मान सुनिश्चित करे वाला बा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आगे बढ़ावला से देश भर के करोडों लोगन के फैदा होई." यह भी पढ़ें: Coronavirus: पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर किया आयुर्वेद को अपनाने का आह्वान, जानें क्या है डॉक्‍टर की सलाह. 

भोजपुरी में पीएम मोदी का ट्वीट:

मराठी में पीएम मोदी का ट्वीट:

पीएम मोदी ने मराठी भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा, "गरीबांना आत्मसन्मान मिळवून दिला. पंतप्रधान गरीब कल्याण अन्न योजनेच्या मुदतीत वाढ केल्याने संपूर्ण देशातील कोट्यवधी गरीबांना लाभ मिळेल."

पीएम मोदी ने भोजपुरी के अलावा तेलुगु और मराठी के अलावा पंजाबी, तमिल, मैथिली, असमिया, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, मलयालम, उड़िया,  मणिपुरी, कश्मीरी आदि भाषाओं में ट्वीट कर इस योजना के बारे में देशवासियों को जानकारी दी.

पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के इस विस्तार में  90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे. उन्होंने कहा कि अगर इसमें पिछले तीन महीने का खर्च भी जोड़ दें तो ये करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए हो जाता है. पीएम मोदी ने  कहा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को पांच किलो गेहूं या चावल के साथ एक किलो चना भी दिया जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना ने दुनिया को भी हैरान किया है. दुनिया इस बात से हैरान है कि कोरोना से लड़ते हुए भारत में, 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 3 महीने का राशन, यानी परिवार के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त दिया गया.

Share Now

\