भक्तों की खुशी, भावुक पल... पीएम मोदी ने शेयर किया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का Video, बोले- सालों तक यादों में अंकित रहेगा

प्रधानमंत्री ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, "कल 22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा.

Ram Mandir Pran Pratishtha

अयोध्या: रामभक्तों का 500 साल पुराना इंतजार कल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ खत्म हो गया है. अयोध्या में रामलला नए मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीरामजन्मभूमि गर्भगृह के भीतर रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की. मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की गई. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला की जो पहली झलक सामने आई उसने हर किसी को भावुक कर दिया. रामभक्तों के मन में पांच साल के रामलला का मनमोहक रूप बस गया है. प्राण प्रतिष्ठा के इस भव्य समारोह में साधू-संत, राजनेता, फिल्म, खेल और उद्योग जगत से जुड़ी बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. इस बीच पीएम मोदी ने मंगलवार 23 जनवरी की सुबह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का वीडियो साझा किया है. सदियों का इंतजार खत्म करने वाला वो अलौकिक क्षण जब विराजमान हुए रामलला, देखें प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो.

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने अयोध्या में हुए भव्य कार्यक्रम का वीडियो अपने X अकाउंट से शेयर किया है. प्रधानमंत्री ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, "कल 22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा." इस वीडियो में पीएम मोदी ने भक्तों की खुशी, भावुक पल, मंदिर की सुंदरता-भव्यता, गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा के अनमोल पलों को शेयर किया है.

देखें वीडियो:

अयोध्या में लगा भक्तों का तांता

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार 23 जनवरी को मंदिर आमजन के लिए खुल चुका है. तड़के 3 बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. रामलला के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त भीषण ठंड में कतार में लगे हुए हैं. जैसे ही मंदिर के कपाट खुले तो लोगों में अंदर जाने के लिए होड़ मच गई. लोग धक्कामुक्की करते दिखे.

Share Now

\