पीएम मोदी बोले- कोरोना वायरस से अनहेल्थी जीवनशैली की ओर गया सबका ध्यान; भारत की स्थिति बेहतर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को कहा कि भारत लॉकडाउन लगाने की वजह से कोरोना वायरस से लड़ाई में कई अन्य देशों से बेहतर स्थिति में है. इस महामारी से जंग जितने के लिए हरसंभव कोशिश जरूरी है.

पीएम मोदी (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को कहा कि भारत लॉकडाउन लगाने की वजह से कोरोना वायरस से लड़ाई में कई अन्य देशों से बेहतर स्थिति में है. इस महामारी से जंग जितने के लिए हरसंभव कोशिश जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन को खतरे में डालने वाली कोविड-19 केवल शारीरिक बीमारी नहीं है, बल्कि यह हमारी अनहेल्थी जीवनशैली की ओर भी ध्यान आकर्षित करता है.

पीएम मोदी ने डॉ जोसेफ मार थोमा मेट्रोपोलिटन (Dr Joseph Mar Thoma Metropolitan) की 90वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में कोरोना वायरस महामारी से स्वास्थ्य होने की दर बढ़ रही है. कोरोना या किसी भी अन्य कारणों से जीवन का किसी भी तरह का नुकसान दुर्भाग्यपूर्ण है. हालाँकि, भारत में प्रति मिलियन जनसंख्या की मृत्यु दर 12 से कम है. इसकी अगर इटली से तुलना की जाए तो मृत्यु दर 574 प्रति मिलियन जनसंख्या है. अमेरिका, स्पेन, ब्रिटेन और फ्रांस के आंकड़े भारत की तुलना में बहुत अधिक हैं. इस लड़ाई में भारत के परिणाम अच्छे आए है. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर बोला हमला, कहा- प्रधानमंत्री ने किया सरेंडर, कोरोना को हराने की कोई योजना नहीं

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा “जहां एक ओर रोकथाम महत्वपूर्ण है, वहीं हमें 130 करोड़ भारतीयों के लिए आर्थिक विकास पर भी ध्यान केंद्रित करना है. व्यापार और वाणिज्य के पहियों को चलाना है. कृषि को बढ़ाना है. पिछले कुछ हफ्तों में, भारत सरकार ने दोनों सेक्टर के लिए कदम उठाए है.”

उन्होंने आगे कहा “आत्मानिर्भर भारत का आह्वान प्रत्येक भारतीय के लिए आर्थिक मजबूती और समृद्धि सुनिश्चित करेगा. एक महीने पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) को मंजूरी दी. यह योजना हमारे मत्स्य पालन क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को लाएगी. इसका उद्देश्य निर्यात से होने वाली आय को बढ़ाना और 55 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करना है.”

Share Now

\