Cyclone Amphan: पीएम मोदी ने चक्रवात ‘अम्फान’ से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना की, कहा- केंद्र सरकार करेगी पूरी मदद
उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएम मोदी ने हालात का पूरी तरह जायजा लिया और चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) द्वारा प्रस्तुत लोगों को सुरक्षित निकालने की योजना की भी समीक्षा की.
नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात ‘अम्फान’ (Amphan) के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को हर स्थिति से निपटने के उपायों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री ने भीषण चक्रवात से संबंधित स्थिति की जानकारी लेते हुए निकासी योजनाओं पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं और केंद्र सरकार से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं.
उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएम मोदी ने हालात का पूरी तरह जायजा लिया और चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) द्वारा प्रस्तुत लोगों को सुरक्षित निकालने की योजना की भी समीक्षा की. Cyclone Amphan: चक्रवात ‘अम्फान’ विकराल रूप के साथ कर सकता है एंट्री, ओडिशा और पश्चिम बंगाल अलर्ट पर
चक्रवाती तूफान से निपटने की अपनी योजना की प्रस्तुति के दौरानएनडीआरएफ के महानिदेशक ने बताया कि एनडीआरएफ की 25 टीमों को जमीनी स्तर पर तैनात किया गया है, जबकि 12 अन्य टीमें रिजर्व में तैयार हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में एनडीआरएफ की 24 अन्य टीमें भी आपात स्थिति से निपटने को तैयार हैं. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहकार पीके सिन्हा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अधिकारी और अन्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
उल्लेखनीय है की चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल सबसे अधिक प्रभावित होंगे. यहां बहुत तेज हवाओं के साथ भीषण बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिसे देखते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल में क्रमशः 13 और 17 एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर कुछ एनडीआरएफ टीमें एयरलिफ्टिंग के लिए तैयार रखी गई है.