पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- चेहरे पर इतनी चमक इसलिए है, क्योंकि मेहनत के पसीने से कर लेता हूं मालिश

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बच्चो के साथ एक बातचीत की. इस खास मौके पर उन्होंने अपने बारे में एक बड़ी बात कही हैं. उन्होंने बच्चों से कहा कि मैं अपने शरीर से निकलने वाले पसीने से चेहरे की मालिश करता हूं. इसलिए मेरा चेहरा चमकता है.

पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar 2020:  पीएम मोदी ‘‘ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’’  के मौके पर आज बच्चों के साथ बातचीत की. इस खास मौके पर उन्होंने अपने बारे में एक बड़ी बात कही. उन्होंने बच्चों से कहा कि मैं अपने शरीर से निकलने वाले पसीने से चेहरे की मालिश करता हूं. इसलिए मेरा चेहरा चमकता है. बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने जो काम किया है, उसको करने की बात तो छोड़ दीजिए, उसे सोचने में भी बड़े-बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं. इसलिए उसके बारे में आप मत सोचिए.

प्रधानमंत्री ने अपने बारे में कहा कि कुछ साल पहले किसी ने उनके बारे में पूछा कि आपके चेहरे पर इनती चमक क्यों हैं. जिस पर उन्होंने आसान सा जवाब देते हुए कहा कि मेरे शरीर में इतना पसीना निकलता है, मेहनत करता हूं और मैं उसी पसीने से मालिश करता हूं. इसलिए चमक जाता है. प्रधानमंत्री ने बच्चों से उनके बारे में पूछा कि आप में से कौन लोग हैं जिनके शरीर से दिन में चार बार भरपूर पसीना आता है.  चाहे मौसम कोई भी हो?' खबरों की माने तो किसी बच्चे ने जवाब नहीं दिया. इसके बाद मोदी ने खुद कहा कि कहा कि ऐसा कोई बालक नहीं होना चाहिए जिन्हें दिन में चार बार पसीना न आए. यह भी पढ़े: Pariksha Pe Charcha 2020: पीएम मोदी से सीधे संवाद करेंगे दिव्यांग छात्र

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां पर उन्होंने 49 बाल विजेताओं के साथ पीएम मोदी ने बातचीत की. बच्चे देश के भविष्य होते हैं इसलिए उन्होंने मेहनत करने के लिए बालकों को अपने बारे में यह बात बताई. ताकि वे प्रोत्साहित हो सके और बड़े से बड़े मुसीबत में आगे बढ़ सके.

Share Now

\