PM Modi On Yoga Day 2024: पीएम मोदी ने योग दिवस को लेकर 'ट्विटर एक्स ' पर पोस्ट किया संदेश, साथ ही योग से जुड़े उनके डिजिटल वीडियो भी किए शेयर
Photo Credit:- You Tube

आनेवाले 21 जून को देश में योगा दिवस मनाया जाएगा. पीएम मोदी जब प्रधानमंत्री बने थे. तब उन्होंने ग्लोबल योग दिवस मनाने की शुरुवात की थी. इस दौरान देशभर में योग को लेकर कई उपक्रमों की शुरुवात हुई और लोगों में जागरूकता भी फैली.देश के हजारों लोगों ने योग को अपनाया. अब योग दिवस को केवल दस ही दिन बचे है, ऐसे में पीएम मोदी ने योग को अपने जीवन का अविभाज्य अंग बनाने का आव्हान देशवासियों से किया है. उन्होंने सोशल मीडिया 'ट्विटर एक्स ' पर पोस्ट शेयर की है और इससे जुड़े उनके डिजिटल वीडियो भी शेयर किए है.

उन्होंने अपने 'ट्विटर एक्स ' पर लिखा है की ,' अभी से 10 दिन बाद दुनिया में दसवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इसके कारण एकता और सुसंवाद अच्छा होगा, उन्होंने आगे लिखा है की योग ने सांस्कृतिक और भोगोलिक सीमा पार कर ली है और दुनिया के लाखों लोगों को उनके विकास के लिए और कल्याण के लिए एकत्रित किया है. यह भी पढ़े :योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं, दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें: प्रधानमंत्री मोदी

देखें ट्वीट :

उन्होंने आगे कहा है की ,' जैसे -जैसे योग दिवस करीब आ रहा है, योग अपने जीवन का अविभाज्य अंग बनाने की वचनबद्धत्ता करना जरुरी है और दूसरों को भी इसका अंग बनने के लिए प्रोत्साहित करना जरुरी है. योग ये शांति का अभयारण्य है. जो हमें जीवन के आव्हान के विरोध में शांति से और धैर्य से लड़ने में सक्षम बनाता है.

इस दौरान पीएम मोदी ने केवल आव्हान ही नहीं किया तो उन्होंने उनके डिजिटल स्वरुप के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए है. इस वीडियो में योग के विभिन्न प्रकार मोदी के डिजिटल रूप में प्रशिक्षक ने सिखाएं है. इस वीडियो के माध्यम से योग करनेवाले लोगों को निश्चित ही लाभ होगा.