PM Modi Pays Homage To Lokmanya Tilak: बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "मैं लोकमान्य तिलक को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं

Photo Credits: Flickr

नई दिल्ली, 1 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "मैं लोकमान्य तिलक को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं मैं आज पुणे में रहूंगा, जहां मैं लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार स्वीकार करूंगा मैं वास्तव में आभारी हूं कि मुझे इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. यह भी पढ़े: Bal Gangadhar Tilak Jayanti 2021 Quotes: लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 165वीं जयंती, उनके इन प्रेरणादायी विचारों को अपनों के साथ करें शेयर

मोदी ने यह भी बताया कि अपनी यात्रा के दौरान वह प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे केंद्रीय मंत्रियों ने भी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर जाकर स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि दी केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने एक ट्वीट में लिखा, "स्वराज के सच्चे समर्थक लोकमान्य तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूं.

रिजिजू ने कहा, "उनका साहस,ज्ञान और भारत के प्रति प्रेम, पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा उन्होंने हर भारतीय के दिल में आजादी की जो भावना जगाई, उसे सलाम करते हुए केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में कहा, "एक दूरदर्शी नेता, बाल गंगाधर तिलक जी को भारत के हित में उनके अपार योगदान के लिए पीढ़ियां याद रखेंगी.

उन्होंने कहा, "मैं हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के दिग्गज नेता को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूंअपनी समृद्ध श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और डोनर मंत्री, जी किशन रेड्डी ने एक ट्वीट में लिखा, "स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक विचारक, दार्शनिक और शिक्षक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि उन्होंने कहा, "लोकमान्य जी ने 'पूर्ण स्वराज' के लक्ष्य का समर्थन किया और भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई की नींव रखी.

Share Now

\