परीक्षा पे चर्चा 2.0: पीएम मोदी स्टूडेंट्स को दें रहे है एग्जाम सक्सेस मंत्र, यहां देखे Live

पीएम मोदी आज परीक्षा पर चर्चा करनेवाले है. यह 'परीक्षा पर चर्चा' का दूसरा संस्करण है. इसके तहत देशभर के छात्र, शिक्षक और अभिभावक सीधे पीएम मोदी से सवाल पूछ सकते है. इसमें तनाव-रहित परीक्षा से जु़ड़े तमाम पहलुओं पर बात होगी.

पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: पीएम मोदी आज परीक्षा पे चर्चा 2.0 (Pariksha Pe Charcha 2.0) कर रहे है. यह 'परीक्षा पे चर्चा' का दूसरा संस्करण है. इसके तहत देशभर के छात्र, शिक्षक और अभिभावक सीधे पीएम मोदी से सवाल पूछ सकते है. इसमें तनाव-रहित परीक्षा से जु़ड़े तमाम पहलुओं पर बात होगी. यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की जा रही है. इसमें देशभर के दो हजार छात्र, शिक्षक और अभिभावक शामिल होंगे.

'परीक्षा पे चर्चा 2.0' में पीएम मोदी परीक्षा का तनाव दूर करने के तौर-तरीके बताएंगे. इस दौरान देशभर के कई स्कूलों तथा उच्च शिक्षा संस्थानों और महाविद्यालयों में इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम को लेकर देशभर के छात्रों में जबरदस्त उत्साह है, साथ ही उनके मन में कई सवाल और सुझाव भी हैं. इस कार्यक्रम में भारत के अलावा पहली बार विदेशों में रह रहे भारतीय छात्र भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. रूस, नाईजीरिया, ईरान, नेपाल, दोहा, कुवैत, सउदी अरब और सिंगापुर के छात्र परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.

परीक्षा के तनाव को दूर करने के मकसद से प्रधानमंत्री ने पिछले साल भी छात्रों के साथ संवाद किया था. उन्होंने 'एग्जाम वॉरियर्स' नाम की एक किताब भी लिखी है जो छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हुई है.

Share Now

\