देश का नाम रोशन करने वाले पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों से मिले PM मोदी, जमकर सराहना की
PM मोदी ने एशियन पैरा गेम्‍स के मेडल विजेताओं को बधाई दी (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पैरा ओलंपिक में मेडल जीतनेवाले खिलाड़ियों से मुलाकात की और बधाई दी. उन्‍होंने एथलीटों से कहा कि वे अपना उत्‍साह बनाये रखे और इससे भी अधिक ऊंचाइयां छूने के लिए परिश्रम करें.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने विभिन्‍न स्‍पर्धाओं में खिलाड़ियों द्वारा पदक जीतने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की. खिलाडि़यों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सफलता में उनके मनोबल की अहम भूमिका रही है. प्रधानमंत्री ने वैश्विक स्‍तर पर भारत की प्रतिष्‍ठा बढ़ाने में योगदान के लिए उन्‍हें बधाई दी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ने मेडल विजेता खिलाडि़यों के प्रशिक्षकों को भी खूब सराहा.

इस साल के एशियाई पैरा खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 72 मेडल अपनी झोली में डाले जिसमें 15 गोल्ड शामिल है. बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शनिवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन दो गोल्ड और तीन ब्रोंज मेडल जीते.

भारत 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 33 ब्रोंज मेडल से कुल 72 मेडल से तालिका में नौंवे स्थान पर काबिज रहा. जबकि चीन 172 गोल्ड, 88 सिल्वर और 59 ब्रोंज से कुल 319 मेडल हासिल कर तालिका में शीर्ष पर था. वर्ष 2014 में पिछले चरण में भारत ने 33 मेडल अपने नाम किये थे जिसमें तीन गोल्ड, 14 सिल्वर और 16 ब्रोंज मेडल शामिल थे.