नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पैरा ओलंपिक में मेडल जीतनेवाले खिलाड़ियों से मुलाकात की और बधाई दी. उन्होंने एथलीटों से कहा कि वे अपना उत्साह बनाये रखे और इससे भी अधिक ऊंचाइयां छूने के लिए परिश्रम करें.
इस अवसर पर पीएम मोदी ने विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों द्वारा पदक जीतने पर प्रसन्नता व्यक्त की. खिलाडि़यों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सफलता में उनके मनोबल की अहम भूमिका रही है. प्रधानमंत्री ने वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने में योगदान के लिए उन्हें बधाई दी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ने मेडल विजेता खिलाडि़यों के प्रशिक्षकों को भी खूब सराहा.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi today met & felicitated the medal winners of the 2018 Asian Para Games. The Prime Minister also expressed appreciation for the coaches of the medal winners. pic.twitter.com/8GGRCXHeX4
— ANI (@ANI) October 16, 2018
इस साल के एशियाई पैरा खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 72 मेडल अपनी झोली में डाले जिसमें 15 गोल्ड शामिल है. बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शनिवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन दो गोल्ड और तीन ब्रोंज मेडल जीते.
Our medal count is growing and So do we! A historic performance by our Para athletes at Asian Para Games 2018, as they set a new benchmark by winning 15 🥇24🥈33🥉a total 72 medals for India. Bravo for the spirit! 👏👏🎉#IndiaAtAsianParaGames 🇮🇳 #AsianParaGames2018 pic.twitter.com/ySYbbQZl5g
— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) October 16, 2018
भारत 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 33 ब्रोंज मेडल से कुल 72 मेडल से तालिका में नौंवे स्थान पर काबिज रहा. जबकि चीन 172 गोल्ड, 88 सिल्वर और 59 ब्रोंज से कुल 319 मेडल हासिल कर तालिका में शीर्ष पर था. वर्ष 2014 में पिछले चरण में भारत ने 33 मेडल अपने नाम किये थे जिसमें तीन गोल्ड, 14 सिल्वर और 16 ब्रोंज मेडल शामिल थे.