नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज (1 मई) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत अपने शीर्ष मंत्रियों के साथ अहम बैठक की. बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री ने 3 मई के बाद की लॉकडाउन की रणनीति को लेकर चर्चा की. हालांकि अब तक लॉकडाउन के बढ़ाने के संबंध में केंद्र सरकार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा समेत कई उच्च अधिकारी मौजूद है. माना जा रहा है कि इस बैठक का मुख्य एजेंडा देश में हवाई और रेल यातायात को फिर से शुरू करना हो सकता है. लॉकडाउन में चली पहली स्पेशल ट्रेन, 1200 मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए तेलंगाना से झारखंड हुई रवाना- देखें Video
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी केंद्र सरकार ने लॉकडाउन से राहत देने का संकेत दिया है. कोविड-19 के प्रभाव का आकलन करने के बाद गृह मंत्रालय सोमवार से देश के कई जिलों को बड़ी राहत दे सकता है. हालांकि रेड जोन में आने वाले शहरी व ग्रामीण इलाकों में प्रतिबंध जारी रहने की पूरी उम्मीद है.
इसी के तहत बुधवार को केंद्र सरकार ने लाखों प्रवासी श्रमिकों और छात्रों को घर लौटने की अनुमति दी. जबकि लॉकडाउन के बीच प्रवासियों के लिए एक विशेष ट्रेन तेलंगाना से झारखंड रवाना हुई. कोरोना संकट के बीच स्वास्थ मंत्रालय ने देश के 319 जिलों को किया ग्रीन जोन में शामिल, रेड जोन में मुंबई- दिल्ली
3 मई को देश में लागू लॉकडाउन के दूसरे चरण के समाप्त होने से पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में 130 जिलों को रेड जोन, 284 को ऑरेंज जोन और 319 को ग्रीन जोन घोषित किया है. जिसमेंमुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, बेंगलुरु और अहमदाबाद जैसे देश के बड़े शहरों को रेड जोन में रखा गया है.
देशभर में कोरोना वायरस हॉटस्पॉट या रेड जोन की संख्या 15 दिनों में लगभग 23 प्रतिशत गिर गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 30 अप्रैल को ऐसे 130 क्षेत्र रह गए जो 15 अप्रैल को 170 थे. जबकि इस अवधि में ग्रीन जोन क्षेत्र 356 से घटकर 319 हो गया है. वहीं ऑरेंज जोन 207 से बढ़कर 284 हो गया है. किसी भी क्षेत्र को ग्रीन जोन में तभी रखा जाएगा यदि वहां कोविड-19 का कोई पुष्ट मामला ना हो या पिछले 21 दिन में जिले में कोई मामला सामने ना आया हो.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई वाले मंत्रियों के एक पैनल ने लॉकडाउन फिर 15 मई तक बढ़ाने की सिफारिश की है. हालांकि लॉकडाउन को बढ़ाने या समाप्त करने को लेकर पीएम मोदी ही अंतिम निर्णय लेने वाले है.