नई दिल्ली: भारत आज टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से ग्रोथ कर रहा है. देश ने आज इस दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को सुपर कंप्यूटर समर्पित किए. इन सुपर कंप्यूटर का नाम 'परम रुद्र' रखा गया है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 3 परम रुद्र सुपर कंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौसम और जलवायु अनुसंधान के लिए तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर और उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग प्रणाली का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज विज्ञान और प्रौद्योगिकी की दुनिया में भारत के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि का दिन है. 21 वीं सदी का भारत कैसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा अनुसंधान को प्रथामिकता देते हुए आगे बढ़ रहा है. आज का भारत संभावनाओं के अंनत आकाश में नए अवसरों को तराश रहा है."
क्यों खास है 3 परम रुद्र सुपर कंप्यूटर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " आज जिन तीन सुपर कंप्यूटर का लोकार्पण हुआ है... भौतिक विज्ञान से लेकर भू - विज्ञान औरब्रह्मांड विज्ञान तक ये उन्नत अनुसंधान में मदद करेंगे. ये वो क्षेत्र हैं, जिनमें आज का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जगत, भविष्य की दुनिया को देख रहा है."
देश को मिले ये 3 परम रुद्र सुपर कंप्यूटर पर्यावरण, जलवायु समेत दूसरे कई सारे क्षेत्रों में बड़े मददगार साबित होने वाले हैं. देश को मिले इन तीनों सुपर कंप्यूटर की ताकत और परफॉर्मेंस का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जो काम सामान्य कंप्यूटर 500 साल में कर सकते हैं वही काम ये परम रुद्र सुपर कंप्यूटर मिनटों में कर सकते हैं. सुपर कंप्यूटर सामान्य कंप्यूटर से हजारों गुना तेज काम करते हैं.
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बढ़ता भारत
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौसम और जलवायु अनुसंधान के लिए तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर और उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग प्रणाली का उद्घाटन किया।
(सोर्स: DD न्यूज) pic.twitter.com/JC15sASo9B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने 3 परम रुद्र सुपर कंप्यूटर बनाए हैं. ये 3 सुपर कंप्यूटर दिल्ली, पुणे और कोलकाता में इंस्टाल किए गए हैं. आज ही देश के लिए 'अर्का और आरुणिक' नाम से 2 हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग सिस्टम का उद्घाटन भी किया गया है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " आज डिजिटल क्रांति के इस दौर में कंप्यूटिंग क्षमता, राष्ट्रीय क्षमता का पर्याय बनती जा रही है. ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जो सीधे तौर पर तकनीकी और कंप्यूटिंग क्षमता पर निर्भर नहीं है, ये उद्योग 4.0 में भारत की सफलता का सबसे बड़ा आधार है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में एक बड़ी शक्ति बन गया है. दूसरे देशों ने अरबों डॉलर खर्च करके जो सफलता हासिल की, हमारे वैज्ञानिकों ने सीमित संसाधनों में वही कर दिखाया है. इसी जुनून के साथ भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया है. इसी संकल्प के साथ भारत अब मिशन गगनयान की तैयारी कर रहा है. भारत का मिशन गगनयान सिर्फ अंतरिक्ष में पहुंचने का मिशन नहीं है, बल्कि हमारे वैज्ञानिक सपनों की अनंत ऊंचाइयों को छूने का भी मिशन है.
पीएम मोदी ने काहा भारत ने 2035 तक अपना स्पेस स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा है. कुछ दिन पहले ही सरकार ने इसके पहले चरण को मंजूरी दी है. आज सेमीकंडक्टर भी विकास का एक जरूरी तत्व बन गया है. भारत सरकार ने इस दिशा में भारत सेमीकंडक्टर मिशन जैसा महत्वपूर्ण अभियान भी शुरू किया है. इतने कम समय में ही हमें इसके सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं. भारत अपना खुद का सेमीकंडक्टर इको-सिस्टम तैयार कर रहा है, जो वैश्विक सप्लाई चेन का अहम हिस्सा होगा."