PM Modi-Shinzo Abe Talks: प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के पीएम शिंजो आबे से टेलिफोन पर की बात, अपने प्यारे दोस्त के लिए की ये कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से टेलिफोन पर बातचीत की है. इस दौरान पीएम मोदी और उनके समकक्ष ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए वचनबद्धता दोहराई. साथ ही भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी ने शिंजो आबे के नेतृत्‍व के लिए आभार व्‍यक्‍त किया है.

पीएम मोदी और शिंजो आबे (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) से टेलिफोन पर बातचीत की है. इस दौरान पीएम मोदी और उनके समकक्ष ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए वचनबद्धता दोहराई. साथ ही भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी ने शिंजो आबे के नेतृत्‍व के लिए आभार व्‍यक्‍त किया है.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी और शिंजो आबे ने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना सहित चल रहे सहयोग की स्थिति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने 14 सितंबर, 2017 को महत्वाकांक्षी 1.08 लाख करोड़ रुपये (17 अरब डॉलर) की परियोजना की आधारशिला रखी थी. Shinzo Abe Resigns: भारत-जापान के रिश्तों में शिंजो आबे के आने से आई थी नई जान, भारत में बुलेट ट्रेन दौड़ाने का था वादा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमारी से जूझ रहे जापान के प्रधानमंत्री रहे शिंजो आबे के स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा “प्यारे दोस्त शिंजो आबे को फोन करके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना की. भारत-जापान साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में उनका नेतृत्व और प्रतिबद्धता महत्वपूर्ण रही है. मुझे यकीन है कि यह गति आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगी.”

जापान के शीर्ष नेता शिंजो आबे ने कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य कारणों से जापान के प्रधानमंत्री का पद छोड़ने का एलान किया है. पीएम मोदी ने हालिया वर्षो में भारत-जापान की साझेदारी के मजबूत होने का श्रेय शिंजो आबे के कुशल नेतृत्व को दिया है.

उल्लेखनीय है की 65 वर्षीय शिंजो आबे इन दिनों आंतों की बीमारी से जूझ रहे हैं. उनका स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है. उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा देने के की घोषणा करने के बाद कहा कि उन्हें अपनी आंतों की बीमारी का इलाज कराने की जरूरत है. वह नए सिरे से इलाज करवाएंगे, साथ ही इसकी लंबे समय तक देखभाल की आवश्यकता होगी. साथ ही प्रधानमंत्री आबे ने जापान की जनता से अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाने के लिए माफी भी मांगी.

Share Now

\