अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार गरजे पीएम मोदी, कहा-कश्मीर में अब अंतरराष्ट्रीय फिल्में भी होंगी शूट
अनुच्छेद 370और 35A हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पहली बार देशवासियों को संबोधित करते हुए कई सारे बयान दिए और इस विषय पर अपनी बात रखी. उन्होंने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर्यटन का केंद्र बन सकता है. अब उन्हें उम्मीद है कि ये जगह एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के लिए शूटिंग का हब बन जाएंगी.
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 और 35A (Article 370 and 35A) के हटाए जाने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पहली बार देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कश्मीर मामले पर सरकार द्वारा उठाए गए कदम को लेकर सभी के सामने अपनी बात राखी और भविष्य में इस फैसले से होने वाले फायदों के बारे में बताया. उन्होंने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Laddakh) को एक बार फिर से दुनियाभर में आकर्षण के केंद्र के रूप में तैयार करने का प्रयत्न किया जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में वो बात है कि ये आगे चलकर पर्यटन (tourism) का केंद्र बन जाए. ये दुनियाभर में आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा. एक समय था जब बॉलीवुड के फिल्मकारों के लिए कश्मीर सबसे पसंदीदा जगह थी. मुझे तहे दिल से विश्वास है कि भविष्य में अंतरराष्ट्रिय फिल्में भी यहां शूट की जाएंगी.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर अपनी खूबसूरती के चलते हमेशा से ही फिल्मकारों के लिए सबसे लोकप्रिय लोकेशन था. लेकिन इस इलाके में बढ़ते विवाद के चलते फिल्म प्रोड्यूसर्स बीते काफी समय से इस जगह शूटिंग करना अवॉयड ही करते थे.
लेकिन अब पीएम मोदी ने भरोसा जताया है कि केंद्र सरकार के फैसले के बाद यहां के हालत सकारात्मक रूप से बदलेंगे.