PM Modi in Rome: G-20 सम्मेलन से पहले आज पोप फ्रांसिस से मिलेंगे PM मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस वक्त अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाने वाले पांच दिवसीय विदेश दौरे पर हैं और दौरे के दूसरे दिन आज शनिवार को पीएम मोदी वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस (Pope Francis) से मुलाकात करेंगे.
रोम: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस वक्त अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाने वाले पांच दिवसीय विदेश दौरे पर हैं और दौरे के दूसरे दिन आज शनिवार को पीएम मोदी वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस (Pope Francis) से मुलाकात करेंगे. शुक्रवार को इटली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेटिकन सिटी में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप फ्रांसिस से अकेले में मुलाकात करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस दौरोन कोविड-19 जैसे मामलों के संबंध में वैश्विक परिदृश्य पर चर्चा होगी.
इटली में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री अलग से मुलाकात करेंगे. वह परम आदरणीय पोप से पहले व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे और उसके कुछ देर बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी.’’
श्रृंगला ने बताया कि वेटिकन ने वार्ता के लिए कोई एजेंडा तय नहीं किया है. ‘‘ मेरा मानना है कि पंरपरा है कि जब परम आदरणीय (पोप) से चर्चा होती है तो कोई एजेंडा नहीं होता और हम इसका सम्मान करते हैं. मैं आश्वस्त हूं कि इस दौरान आम तौर पर वैश्विक परिदृश्य और उन मुद्दों को लेकर जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है चर्चा में शामिल होंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19, स्वास्थ्य के मुद्दे, कैसे हम साथ काम कर सकते हैं...ये कुछ विषय हैं जिनपर मेरा मानना है कि आमतौर पर चर्चा होगी.’’
पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मारियो द्रागी के आमंत्रण पर 29 से 31 अक्टूबर तक रोम और वेटिकन सिटी की यात्रा पर हैं. इसके बाद वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर एक से दो नवंबर तक ब्रिटेन के ग्लासगो की यात्रा करेंगे.
पीएम मोदी ने बताया था, ‘‘रोम में मैं 16वें जी-20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और इसके नेताओं से महामारी के दुष्प्रभावों से वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ को पटरी पर लाने, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करूंगा.’’ प्रधानमंत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी सामने आने के बाद वह पहली बार किसी शिखर सम्मेलन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे.