PM Modi in Bandipur National Park : पीएम मोदी ने बांदीपुर नेशनल पार्क में की जंगल सफारी, कैजुअल कपड़े हैट पहने डेढ़ घंटे तक खुली जीप में घूमते रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क में सफारी की. कैजुअल कपड़े और हैट पहने प्रधानमंत्री मोदी डेढ़ घंटे तक खुली जीप में घूमते रहे और बाघ तथा अन्य जंगली जानवरों को देखा.
चामराजनगर (कर्नाटक), 9 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क में सफारी की. कैजुअल कपड़े और हैट पहने प्रधानमंत्री मोदी डेढ़ घंटे तक खुली जीप में घूमते रहे और बाघ तथा अन्य जंगली जानवरों को देखा. अधिकारियों ने बताया कि उनके काफिले में नौ वाहन उनकी जीप के पीछे-पीछे चल रहे थे. यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने बांदीपुर बाघ अभयारण्य में जंगल ‘सफारी’ का लुफ्त उठाया
पीएम मोदी ने बांदीपुर परिसर से अपनी सफारी की शुरुआत की और घने जंगलों में लगभग 12 किलोमीटर की यात्रा की. वह बोलगुड्डा पहाड़ी क्षेत्र गए, जहां से बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान का शानदार दृश्य दिखाई देता है. इससे पहले सुबह एक विशेष हेलिकॉप्टर से वह पठारी नीलगिरी जिले के मेलुकमनहल्ली हेलीपैड पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से बांदीपुर गए.
बांदीपुर नेशनल पार्क में वैश्विक स्तर पर बाघों के प्रमुख आवास के रूप में उभरा है. राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण भाजपा नेताओं को पीएम के स्वागत का मौका नहीं मिला. अधिकारियों ने शनिवार रात मैसूरु के मंदाकल्ली हवाईअड्डे पर और रविवार सुबह मेलुकनहल्ली हेलीपैड पर उनका स्वागत किया. वह 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने के जश्न में हिस्सा लेने के लिए शनिवार देर शाम मैसूर पहुंचे.