सिंगापुर में बोले प्रधानमंत्री मोदी- भारत में आ रही आर्थिक क्रांति, गरीब व्यक्ति की जिंदगी बदलना है

पीएम मोदी ने कहा कि भारत विविध परिस्थितियों को चुनौती देने वाला देश है. हमने जो डिजिटाइजेशन सफल हुआ. मोदी ने कहा कि जब साल 2014 में हमारी सरकार आई तो हमने पहला काम यही किया कि हर भारतीय को तकनीक से कैसे जोड़ा जाए और उसमें सफलता हासिल की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (photo credit-PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-इंडिया समिट में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर पहुंच गए. जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान पीएम मोदी ने फिनटेक फेस्टिवल में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'वित्तीय समावेश आज 1.3 अरब भारतीय के लिए हकीकत बन चुका है. हमने कुछ ही वर्षों में आधार के जरिये 1.2 अरब लोगों की बायोमेट्रिक पहचान जेनेरेट की. मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं ने आज दुनिया को अपनी तकनीक की शक्ति दिखाई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत की योजना 50 करोड़ लोगों को मुफ्त में मेडिकल सुविधा मिलेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत विविध परिस्थितियों को चुनौती देने वाला देश है. हमने जो डिजिटाइजेशन सफल हुआ. मोदी ने कहा कि जब साल 2014 में हमारी सरकार आई तो हमने पहला काम यही किया कि हर भारतीय को तकनीक से कैसे जोड़ा जाए और उसमें सफलता हासिल की.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और भारत आसियान शिखर बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार रात को सिंगापुर के लिए रवाना हो गए थे. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 14-15 नवंबर को कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे. आसियान समूह के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में इस शिखर बैठक का आयोजन सिंगापुर कर रहा है.

Share Now

\