PM मोदी और CM योगी पर केमिकल अटैक का खतरा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अत्नाकी हमलें को लेकर एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. खुफिया एजेंसियों ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर केमिकल अटैक होने का अंदेशा जताया है.

पीएम मोदी और सीएम योगी पर आतंकी हमलें का अलर्ट (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अत्नाकी हमलें को लेकर एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. खुफिया एजेंसियों ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर केमिकल अटैक होने का अंदेशा जताया है. वहीं किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए योगी आदित्‍यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने का निर्देश दिया गया है.

सुरक्षा एजेंसियों से जो इनपुट मिला है, उसमें सामने आया है कि ये लोग किसी जनसभा या कार्यक्रम में केमिकल और मेडिसिन अटैक भी कर सकते हैं. मानव बम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसके लिए कश्मीर से कुछ युवाओं का ग्रुप आतंकियों के संपर्क में है. उसके सदस्य मुख्यमंत्री योगी पर अटैक कर सकते हैं. इनके ट्रेन से जम्मू-कश्मीर से लखनऊ पहुंचने की बात कही गई है.

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद अजहर ने एक टेप जारी कर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी पर हमला करने की बात कही है. इनपुट है कि लंदन बेस्ड कुछ कश्मीरी संगठन योगी या मोदी को टारगेट कर सकते हैं.

इससे पहले भी यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर आतंकी हमला करने की साजिश का अलर्ट जारी किया गया था. यह खुलासा मध्‍य प्रदेश पुलिस के खुफिया विभाग ने अपनी रिपोर्ट में किया. मध्‍य प्रदेश पुलिस के खुफिया विभाग ने इसे लेकर यूपी पुलिस और दिल्‍ली पुलिस को सुरक्षा अलर्ट भेजा था. यूपी के CM योगी आदित्यनाथ आतंकियों के निशाने पर, सुरक्षा बढ़ाई गई.. दिल्ली-NCR में भी अलर्ट जारी

Share Now

\