कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- विपक्ष की भूमिका में भी असफल हुई पार्टी

पीएम इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पिछले 4 सैलून में कांग्रेस और उनके साथियों का असली चहरा पूरी तरह से जनता के सामने आ गया है. वे एक विपक्ष की भूमिका निभाने में भी असफल हो गए हैं.

पीएम मोदी (Photo: Facebook)

गणेश चतुर्थी के दिन पीएम मोदी ने बीजेपी के कायकर्ताओं से खास संवाद किया. पीएम मोदी इस दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम ने इस दौरान विपक्ष पर झूठ, अप्रचार फैलाने का इलजाम लगाया और कहा कि देश की जनता अब जाग गई है और वह विपक्ष की बैटन में नहीं आने वाली. उन्होंने यह भी कहा कि पहले भ्रष्टाचार को सिस्टम का हिस्सा मान लिया जाता था, अब यह विश्वास जगा है कि पूरी पारदर्शिता के साथ काम होगा.

पीएम इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा "बीते चार वर्ष में कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगियों की पोल खुल गई. पहले जनता ने उन्हें गवर्नेंस में असफलता, फैसले लेने में अक्षमता, भ्रष्टाचार के कारण बाहर का रास्ता दिखाया और जब विपक्ष की भूमिका निभाने का अवसर आया तो वहां भी वे फेल हो गए."

इस दौरान सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सेना को सराहा. उन्होंने कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक हमारी सेना के साहस और सामर्थ्य का प्रतीक है. सर्जिकल स्ट्राइक, हमारी सेना के युद्ध कौशल को तो दिखाती ही है, साथ ही हमें गौरव करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी देती है."

Share Now

\