नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने केंद्र की सत्ता पर दोबारा काबिज होने के पाद बुधवार को पहली बार कैबिनेट बैठक बुलाई. इस बैठक में मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक और आधार से जुड़े कई महतवपूर्ण बिलों को मंजूरी दी गई. जो की सोमवार से शुरु हो रहे संसद के मानसून सत्र में पेश किए जाएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी ने मंत्रियों से समय पर कार्यालय पहुंचने और घर से काम करने से बचने के लिए कहा है.
पीएम मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि वे समय पर दफ्तर पहुंचे, घर से काम करने से बचें और लोगों के लिए उदाहरण पेश करें. उन्होंने कहा कि मंत्रियों को दफ्तर आना चाहिए और घर से काम करने से बचना चाहिए. साथ ही उन्हें पार्टी सांसदों और जनता से भी मिलते रहना चाहिए.
यह भी पढ़े- पीएम मोदी चुने गए लोकसभा में संसदीय दल के नेता, राजनाथ सिंह उपनेता बने
नई सरकार के कैबिनेट की पहली बैठक में प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ मंत्रियों से कहा कि वे नए मंत्रियों को साथ लेकर चलें. इसके साथ ही उन्होंने राज्य मंत्रियों को बड़ी भूमिका देने की बात करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्रियों को उनके साथ महत्वपूर्ण फाइलें साझा करनी चाहिए. इससे उत्पादकता बढ़ेगी.
A meeting of the Union Council of Ministers was held in New Delhi this evening. pic.twitter.com/u3DV6TO1vS
— PMO India (@PMOIndia) June 12, 2019
समय पर दफ्तर पहुंचने पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सभी मंत्री वक्त पर दफ्तर पहुंचें और कुछ मिनट का वक्त निकालकर अधिकारियों के साथ मंत्रालय के कामकाज की जानकारी लें. सूत्रों के अनुसार मोदी ने कहा कि फाइलों को तेजी से निपटाने के लिए कैबिनेट मंत्री और उनके सहायक मंत्री साथ बैठकर प्रस्तावों को मंजूरी दे सकते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने हर मंत्रालय की पंचवर्षीय योजना पर भी चर्चा की.