PM Modi Return India: पीएम मोदी रूस और ऑस्ट्रिया के दौरे को ख़त्म कर लौटे भारत, देखें वीडियो
PM Modi - Photo Credits ANI

PM Modi Returns India: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) रूस और ऑस्ट्रिया तीन दिवसीय दौरे पर थे. अपना दौरा ख़त्म करने के बाद प्रधानमंत्री भारत लौट आये. प्रधानमंत्री अपने तीन दिवसीय दौरे में पहले रूस पहुंचे. इसके बाद ऑस्ट्रिया गए. ऑस्ट्रिया में अपने दौरे को ख़त्म कर बुधवार रात वहां से रवाना हुए और सुबह- सुबह दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पर उनका स्वागत हुआ.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑस्ट्रिया की सफल यात्रा पूरी करने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए.’’ यह भी पढ़े: PM Modi Austria Visit: भारत ने युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध दिया, हम जल्द तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे; ऑस्ट्रिया में भारतीय समुदाय से बोले पीएम मोदी- VIDEO

पीएम मोदी भारत लौटे:

पीएम मोदी  रूस में उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लिया. प्रधानमंत्री मोदी को मंगलवार को पुतिन ने आधिकारिक रूप से ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू एपोसल’ पुरस्कार से सम्मानित किया. मोदी को दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की दिशा में उनके योगदान के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है.