पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर, स्पेन के PM पेड्रो सांचेज के साथ C-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट प्लांट का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज आज यानी सोमवार को गुजरात के वडोदरा दौरे पर हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे.

(Photo Credits ANI)

PM Modi, Spanish PM Sanchez to Inaugurate C-295 Plant Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज आज यानी सोमवार को गुजरात के वडोदरा दौरे पर हैं. इस दौरान  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के बाद यह देश में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली अंतिम असेंबली लाइन होगी.

इसमें विमान के निर्माण से लेकर संयोजन, परीक्षण और योग्यता, डिलीवरी और विमान के रखरखाव तक एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र का पूर्ण विकास शामिल होगा. सी-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान बेड़े का हिस्सा बनेंगे, जिनमें से 16 स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किए जाएंगे और बाकि 40 भारत में निर्मित होंगे. यह भी पढ़े: VIDEO: वाराणसी में पीएम मोदी ने RJ शंकरा आई हॉस्पिटल का किया उद्घाटन, थोड़ी ही देर में 6100 करोड़ रुपये देंगे सौगात

विमानों का निर्माण TASL में किया जायेगा:

विमानों का निर्माण टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) कैंपस में किया जाएगा. टाटा के अलावा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड जैसे अग्रणी रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के साथ ही निजी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) कंपनी भी इस कार्यक्रम में योगदान देंगे.

 अमरेली में4,900 करोड़ के  परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास:

प्रधानमंत्री मोदी अमरेली में 4,900 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इन परियोजनाओं का मुख्य फोकस रेल, सड़क, जल विकास और पर्यटन क्षेत्र होगा. प्रधानमंत्री मोदी अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन भी करेंगे, जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर विकसित किया गया है.

बांध जो अब तक 4.5 करोड़ लीटर पानी की क्षमता का है, विशाल जलाशय के गहरीकरण और चौड़ीकरण के बाद इसकी क्षमता बढ़कर 24.5 करोड़ लीटर पानी हो जाएगी.

 2,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से  सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन:

प्रधानमंत्री 2,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे, जिसमें एनएच 151, एनएच 151ए और एनएच 51 के विभिन्न खंडों की चार लेनिंग और जूनागढ़ बाईपास शामिल हैं.

जामनगर जिले के ध्रोल बाईपास से मोरबी जिले के अमरान तक शेष खंड की चार लेनिंग परियोजना की आधारशिला भी रखी जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी लगभग 1,100 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई भुज-नलिया रेल आमान परिवर्तन परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

(इनपुट आईएएनएस)

Share Now

\