Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने कर्नाटक के बागलकोट में चुनावी रैली को किया संबोधित, कहा- जनता का पैसा लूटना चाहती है कांग्रेस (Watch Video)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बागलकोट में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक को भी अपनी लूट का ATM बना लिया है. इतने कम समय में ही इन लोगों ने कर्नाटक का सरकारी खजाना खाली कर दिया है.

PM Modi | Photo- ANI

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बागलकोट में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक को भी अपनी लूट का ATM बना लिया है. इतने कम समय में ही इन लोगों ने कर्नाटक का सरकारी खजाना खाली कर दिया है. 2024 का चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा. ये चुनाव विकसित भारत के संकल्प और आत्मनिर्भर भारत की सिद्धी का चुनाव है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा- हमारा संकल्प है कि आने वाले कुछ सालों में भारत विश्व की टॉप 3 अर्थव्यवस्था बने. ये संकल्प छुट्टियां मनाने वाले पूरा नहीं कर सकते. मौज मस्ती करने वाले पूरा नहीं कर सकते. इसके लिए विजन चाहिए.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: एमपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, इंदौर से पार्टी उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने वापस लिया नामांकन

जनता का पैसा लूटना चाहती है कांग्रेस: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी ने हर उस वर्ग की चिंता की है, जिसे कांग्रेस ने बदहाली का जीवन जीने पर मजबूर किया था. आज ये लोग एक झटके में गरीबी हटाने का दावा करते हैं, लेकिन इनकी 60 साल की सरकार, इनकी कई पीढ़ियों का काम गवाह है कि वंचित वर्ग के लिए इनकी मानसिकता क्या रही है? करोड़ों परिवार इस देश में जीवन की मूलभूत जरुरतों से वंचित थे. उनके दुख और उनकी तकलीफ से कांग्रेस व उनके साथियों को कोई वास्ता नहीं था.

Share Now

\