PM Modi Adress to Nation: पीएम मोदी अब से कुछ समय बाद COVID-19 को लेकर देश की जनता को करेंगे संबोधित, कोरोना से जंग के लिए आगे की रणनीति का कर सकते हैं खुलासा, DD NEWS पर ऐसे देखें लाइव
कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश की जनता को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि भारत सरकार इस महामारी को रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठा रही है. इसके बाद भी कोविड-19 के मामले बढ़ते ही जा रहा हैं. इस महामारी को लेकर आगे किस तरह से रोकने को लेकर कदम उठाया जाए पीएम मोदी (PM Modi) सोमवार को अलग-अलग राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन आगे बढ़ाना है या नहीं 15 मई तक सभी के सुझाव मांगे हैं. इस बीच पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश की जनता कोरोना वायरस को लेकर संबोधित करने जा रहे है. कहा जा रहा है पीएम मोदी देश में 17 मई तक लागू लॉकडाउन को लेकर आगे की रणनीति सरकार की क्या होगी इसके बारे में खुलासा कर सकते हैं. ऐसे में आप देश के नाम पीएम मोदी के संबोधन को DD News पर लाइव देख सकते हैं
पीएम मोदी देश की जनता को आज रात 8 बजे संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से एक ट्वीट लोगों को इसके बारे में जानकारी दी गई है. ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर देश में 17 मई तक लाऊडाउन खत्म होता है या देश की जनता की निगाहें पीएम मोदी के स्पीच पर होगी. क्योंकि 3.0 लॉकडाउन पांच दिन बाद खत्म हो रहा है. देश की जनता जानना चाहती है कि पीएम मोदी कोरोना वायरस को लेकर उनकी आगे की रणनीति क्या होगी. यह भी पढ़े: पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित, कोरोना के खिलाफ आगे की रणनीति का कर सकते है खुलासा
डीडी न्यूज पर यहां देखें लाइव:
बता दें कि देश में कोरोना वायरस को लेकर 25 मार्च से लॉकडाउन हैं. पहली बार पीएम मोदी कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया था. सरकार को लगा था कि इस बीच कोरोना महामारी में कमी आ जाएगी. लेकिन मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जाने के चले सरकार ने 14 मई से लॉकडाउन को बढ़कर 3 मई तक कर दिया. इसके बाद भी कोविड-19 के मामलों में कमी नहीं आते देख सरकार ने इस लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया.
कोरोना महामारी को लेकर देश में देखा जा रहा है कि यह महामारी लॉकडाउन के बाद भी अब तक करीब 70 हजार से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुकी हैं. वहीं करीब दो हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. देश में बढ़ते कोरोना के हालात को देखते हुए ही सोमवार को पीएम मोदी से बातचीत में कुछ राज्य के छोड़ बाकि राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने 17 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग पीएम मोदी से की है.