शास्त्रीय गायक पंडित जसराज को NASA ने दिया बड़ा सम्मान, उनके नाम पर हुआ ग्रह का नामकरण- बने पहले भारतीय कलाकार

NASA ने अपने खगोलविद और इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने 11 नवम्बर 2006 को खोजे गए एक ग्रह (Minor planet ) का नामकरण पद्म विभूषण पंडित जसराज (Pandit Jasraj) के नाम पर किया है. अंतरिक्ष में मिला यह ग्रह मंगल और बृहस्पति (Mars and Jupiter) के बीच स्थित है. माइनर प्लेनेट वह ग्रह होते हैं जो न तो ग्रह हैं और न ही इन्हें पूरी तरह से धूमकेतु कहा जा सकता है. पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 को हुआ था.

पद्म विभूषण पंडित जसराज ( फोटो क्रेडिट- Facebook )

NASA ने अपने खगोलविद और इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने 11 नवम्बर 2006 को खोजे गए एक ग्रह (Minor planet ) का नामकरण पद्म विभूषण पंडित जसराज (Pandit Jasraj) के नाम पर किया है. अंतरिक्ष में मिला यह ग्रह मंगल और बृहस्पति (Mars and Jupiter) के बीच स्थित है. माइनर प्लेनेट वह ग्रह होते हैं जो न तो ग्रह हैं और न ही इन्हें पूरी तरह से धूमकेतु कहा जा सकता है. पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 को हुआ था. इसी के आधार इस ग्रह का नामकरण 300128 किया गया है. जो कि उनके जन्मदिन का उल्टा है. इस बात की जानकारी पंडित जसराज की बेटी दुर्गा जसराज ने इस सम्मान की जानकारी दी. नासा और खगोलविद और इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन ने 23 सितंबर को नामकरण की ये घोषणा की.

बता दें कि आईएयू (IAU) ने 23 सितंबर 2019 को घोषणा की और प्रतीक चिन्ह मुंबई स्थित पंडित जसराज के आवास पर पहुंचाया. इसमें कहा गया है संगीत मार्तण्ड पंडित जसराज भारतीय शास्त्रीय गायन के पुरोधा हैं. संगीत को अपना जीवन समर्पित करने वाले जसराज को कई सम्मान मिले हैं. यह सम्मान पाने वाले पंडित जसराज पहले भारतीय संगीतकार हैं. पद्म विभूषण पंडित जसराज पिछले आठ दशक से संगीत साधना में जुटे मेवात घराने के सशक्त स्तंभ हैं. इससे पहले मोजार्ट बीथोवन और टेनर लूसियानो पावारोत्ति को यह सम्मान मिल चुका है.

यह भी पढ़ें:- फिल्म शोले में कालिया का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर विजू खोटे का हुआ निधन

गौरतलब हो कि भारत सरकार ने भी पंडित जसराज की संगीत सेवाओं के लिए उन्हें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित किया है. इसके साथ ही पंडित जसराज को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड, लता मंगेशकर पुरस्कार, महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार भी मिल चुका है.

Share Now

\