Pune Market Yard: कचरे से उठाएं फल, मौसंबी को धोया, फिर बेचने के लिए सड़क के किनारे लेकर बैठे, पुणे मार्केट यार्ड की घटना (Watch Video )
Credit-(X,@pulse_pune)

पुणे, महाराष्ट्र: हम लोग बाजार में जाते है और फल फ्रूट खरीदकर लाते है, बिना ये सोचे समझे की ये फल अच्छे भी है या नहीं. लेकिन पुणे से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद आप बाजार से फलों को खरीदना छोड़ देंगे. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब ज्यादातर लोग बाहर से फलों को खरीदना छोड़ देंगे.

ये वीडियो पुणे के गुलटेकडी मार्केट यार्ड का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देख सकते है कि एक लड़का कचरे से मौसंबी उठा लेता है और इसके बाद उसे पानी से धोकर उसे बेचने के लिए एक महिला को दे देता है और इसके बाद महिला उसे बेचने के लिए सड़क किनारे लेकर बैठती है. इस मौसंबी को धोने के बाद वह बिलकुल फ्रेश जैसी दिखाई देती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @pulse_pune नाम के हैंडल से शेयर किया गया है और इसकी रिपोर्ट पब्लिश्ड की है.ये भी पढ़े:Viral Video: फ्रेश समझकर हरी सब्जियां खरीदनेवाले हो जाएं सावधान! सड़क पर बारिश के बहनेवाले पानी से धोई जा रही है आपकी मनपसंद सब्जियां

कचरे से उठाई मौसंबी

वीडियो देखकर उड़े लोगों के होश

इस वीडियो को देखकर आप हैरान हो जाएंगे. यहांपर कचरे के पास के लड़का बैठा हुआ है और पास के कचरे से कुछ फल उठा लेता है और उसे धोने लगता है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे और आप बाहर की चीजों को यहां तक की फलों को भी खाना छोड़ देंगे.

बाजार से फलों को खरीदते समय बरतें सावधानी

इस वीडियो के सामने आने के बाद हेल्थ एक्सपर्ट्स ने ग्राहकों से अपील की है कि वे बाजारों से फलों को खरीदते समय सावधानी बरतें. इसके लिए फलों को खरीदते समय उसकी जांच भी अच्छे से कर ले. इस तरह से कचरे से उठायें हुए फलों को खरीदकर खाने से लोग बीमार भी हो सकते है.