PhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला का जल्द आ सकता है आईपीओ, 4600 करोड़ जुटाने का है प्लान, सामने आई ये अपडेट
(Photo : X)

देश की टॉप एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) अब शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी अपने आईपीओ (IPO) के जरिए 4,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसके लिए फिजिक्सवाला ने गोपनीय फाइलिंग रूट के जरिए सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट (Draft) आईपीओ पेपर भी दाखिल कर दिए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिजिक्सवाला ने यह दस्तावेज कंपनी के बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद SEBI के पास जमा किए हैं. इस आईपीओ में नए इक्विटी शेयर जारी करने (फ्रेश इश्यू) के साथ-साथ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल होने की संभावना है. पिछले साल 210 मिलियन डॉलर की सीरीज बी फंडिंग के बाद कंपनी की वैल्यूएशन $2.8 अरब (लगभग 21,000 करोड़ रुपये) आंकी गई थी.

क्या करती है फिजिक्सवाला?

नोएडा की कंपनी फिजिक्सवाला की स्थापना 2020 में अलख पांडे और प्रतीक महेश्वरी ने एक एडटेक प्लेटफॉर्म के रूप में की थी. कंपनी के 55 लाख से ज्यादा पेड स्टूडेंट्स हैं. उनके YouTube चैनल पर 4.6 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि इसके ऐप की रेटिंग 4.8 है. कंपनी में 14,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं. फिजिक्सवाला के ऑफलाइन सेंटर लगभग 105 शहरों में हैं, जिनमें 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. शुरुआत में यह प्लेटफॉर्म एक यूट्यूब चैनल के रूप में काम कर रहा था, लेकिन आज यह NCERT सॉल्यूशंस, सैंपल पेपर्स, NEET, JEE मेन्स, और BITSAT के पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराता है.

फिजिक्सवाला को हॉर्नबिल कैपिटल, लाइटस्पीड वेंचर्स, वेस्टब्रिज और GSV वेंचर्स जैसे प्रमुख निवेशकों से फंडिंग प्राप्त हुई है. अगर फिजिक्सवाला आईपीओ प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लेता है और शेयर बाजार में लिस्ट हो जाता है, तो यह घरेलू बाजार में लिस्ट होने वाली भारत की पहली एडटेक कंपनी बन जाएगी. अगर फिजिक्सवाला अपने आईपीओ को सफलतापूर्वक पूरा कर लेता है ,और शेयर बाजार में लिस्ट हो जाता है, तो यह भारत की पहली एडटेक कंपनी बनेगी जो घरेलू शेयर बाजार में लिस्ट होगी.

यह भी पढ़े-Upcoming IPOs in March 2025: मार्च में आने वाले हैं ये धमाकेदार आईपीओ, देखें डिटेल्स

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.