Pew Survey: दुनिया में बढ़ रहा है भारत का कद, 80 फीसदी भारतीयों को है PM मोदी पर भरोसा

प्यू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि लगभग दस में से आठ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रति विश्वास रखते हैं.

PM Narendra Modi | Image: PTI

Pew Survey: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Polls 2023) के पहले आ रहे अलग-अलग सर्वेक्षणों में जनता अपनी पसंद और नापसंद के बारे में राय दे रही है. इसी बीच प्यू रिसर्च सेंटर (Pew Survey) की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि लगभग दस में से आठ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रति विश्वास रखते हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश भारतीयों का मानना है कि पीएम मोदी की लीडरशिप में भारत का प्रभाव वैश्विक स्तर पर बढ़ा है. इस रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक 68 फीसदी भारतीय वयस्कों का मानना है कि दुनिया में भारत का प्रभाव बढ़ा है. 2024 Election Survey: नरेंद्र मोदी को कितने लोग देखना चाहते हैं अगला पीएम? सर्वे से पता चला देश का मूड.

सर्वेक्षण में पाया गया कि 55 फीसदी लोगों का नरेंद्र मोदी के प्रति बहुत अनुकूल दृष्टिकोण है और वे तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. लगभग दस में से सात भारतीयों ने कहा कि हाल के वर्षों में वैश्विक स्तर पर देश का प्रभाव मजबूत हो रहा है. सर्वे में शामिल अधिकांश महिलाओं और पुरुषों दोनों का मानना यही है.

यह सर्वेक्षण भारत समेत दुनिया के कुल 23 अन्य देशों में किया गया है. इस सर्वेक्षण में कुल 30, 861 लोगों की प्रतिक्रिया को शामिल किया गया. इस सर्वे को 20 फरवरी 2023 से लेकर 22 मई 2023 के बीच में पूरा किया गया है, जिसमें भारत और उसके राजनीतिक नेताओं के बारे में उत्तरदाताओं के विचारों के साथ-साथ अन्य देशों के बारे में भारतीयों के विचारों का भी आकलन किया गया. 2024 Lok Sabha Polls: क्या राहुल गांधी होंगे I.N.D.I.A. का चेहरा? कांग्रेस का ग्रीन सिग्नल पर अड़ जाएंगी अन्य पार्टियां.

दुनिया के 23 देशों में जहां ये रिसर्च की गई है वहां रहने वाले 28 प्रतिशत लोगों का ये मानना है कि दुनिया भर में भारत का कद बढ़ा है. दुनिया भर के 12 देशों के 32 प्रतिशत लोगों का मानना है कि पीएम मोदी वैश्विक स्तर पर सही फैसले लेंगे.

प्यू द्वारा सर्वेक्षण किए गए 23 देश हैं - अमेरिका, कनाडा, इज़राइल, यूके, इटली, जर्मनी, पोलैंड, स्वीडन, नीदरलैंड, फ्रांस, स्पेन, हंगरी, ग्रीस, दक्षिण कोरिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, केन्या, नाइजीरिया, दक्षिण अफ़्रीका, मैक्सिको, ब्राज़ील और अर्जेंटीना.

Share Now

\