नई दिल्ली. एक दिन की राहत के बाद आज एक बार फिर पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ है. अगर आप डीजल लेने जाते हैं तो आपके लिए राहत की बात ये है कि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल के दाम में लगातार 13 दिनों से बदलाव का सिलसिला जारी है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 06 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. जिसके बाद वहां पेट्रोल 82.22 रुपये में बेचा जा रहा है. वहीं डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है.
वहीं अगर बात देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो पेट्रोल 89.60 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 78.42 रुपए प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है. वहीं अगर बात डीजल की करें तो यहां 78.42 रुपये प्रति लीटर के दाम से बेचा जा रहा है. अगर चेन्नई पर एक नजर डाले तो वहां पेट्रोल 85.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 84.07 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. चेन्नई में डीजल डीजल 78.10 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में डीजल 75.72 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है.
Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs.82.22 per litre & Rs.73.87 per litre, respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs.89.60 per litre & Rs.78.42 per litre, respectively. pic.twitter.com/nEIuPo2sAr
— ANI (@ANI) September 20, 2018
गौरतलब हो कि तेल की कीमतों में 1 अगस्त से ही तेजी दर्ज की जा रही है, जिसका मुख्य कारण डॉलर की तुलना में रुपये में आई गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी है. कच्चे तेल की खरीद डॉलर में की जाती है और डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरने से इसकी खरीद महंगी हो जाती है. वहीं विशेषज्ञों की माने तो उनका कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थो पर सरकार द्वारा वसूले जा रहे उच्च उत्पाद कर के कारण घरेलू बाजार में इनकी कीमत कम नहीं हो रही है.