रविवार को फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानिए आपके शहर में कितना है रेट

रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 6 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल के दाम 19 पैसे बढ़े हैं. इसी के साथ राजधानी में पेट्रोल की कीमत 82.72 रुपये और डीजल की कीमत 75.38 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ. रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 6 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल के दाम 19 पैसे बढ़े हैं. इसी के साथ राजधानी में पेट्रोल की कीमत 82.72 रुपये और डीजल की कीमत 75.38 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं मुंबई की बात करें तो यहां भी पेट्रोल की कीमतों में 6 पैसे और डीजल की कीमतों में 20 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. आर्थिक राजधानी में पेट्रोल की कीमत 88.18 रुपये और डीजल की कीमत 79.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

बता दें कि 4 अक्तूबर को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी. इसके साथ ही कई राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये की कटौती की थी. लेकिन तेल की कीमतें घटाने के एक दिन बाद ही फिर से दाम बढ़ने शुरू हो गए, जो लगातार जारी है.

देश के अन्य मेट्रो सिटिज में भी तेल के दाम में इजाफा हुआ. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 84.48 रुपये प्रति लीटर हो गई है, चेन्नई में भी पेट्रोल का दाम बढ़कर 85.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुरुग्राम में 81.04 रुपये/लीटर, चंडीगढ़ में 78.04 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में 87.63 रुपये प्रति लीटर, जयपुर में 83.79 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में 80.14 रुपये प्रति लीटर और पटना में 86.26 रुपये प्रति लीटर है.

ऐसे जाने दाम

यदि आप अपने शहर में तेल की कीमत जानना चाहते हैं तो iocl.com पर जा सकते हैं. या फिर शहरों के कोड दिए गए हैं. जिन्हें 92249 या 92249 पर मेसेज कर अपने मोबाइल पर देख सकते हैं.

Share Now

\