नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने एक बार फिर से आम आदमी के माथे पर बल ला दिया है. एक तरफ जहां शुक्रवार को सरकार ने जनता को राहत दिया था. वहीं अब तेल की कीमतों में इजाफा होना फिर से शुरू हो गया है. देश की रजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर 21 पैसे तो वहीं डीजल पर 29 पैसे की बढ़ोतरी की गई. जिसके कारण अब पेट्रोल 82 रुपये 3 पैसे और डीजल 73 रुपये 82 पैसे प्रति लीटर में बिक रहा रहा है.
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो पेट्रोल 87 रुपये 50 पैसे और डीजल 77 रुपये 37 पैसे प्रति लीटर हो गया है. वहीं शनिवार और रविवार को लगातार कीमतें बढ़ने से दिल्ली में पेट्रोल का दाम बढ़कर 81.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 73.53 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. बता दें कि डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से महंगाई बढ़नी की संभावना अधिक रहती है क्योंकि ट्रांसपोर्ट इसी ईंधन पर निर्भर है.
यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, देश की अर्थव्यवस्था और विकास कार्यों का दिया ब्यौरा
Petrol and Diesel prices in #Delhi are Rs 82.03 per litre (increase by Rs 0.21) and Rs 73.82 (increase by Rs 0.29). Petrol and Diesel prices in #Mumbai are Rs 87.50 (increase by Rs 0.21) and Rs 77.37 (increase by Rs 0.31), respectively. pic.twitter.com/YLMM5H2PDR
— ANI (@ANI) October 8, 2018
गौरतलब हो कि पेट्रोल और डीजल की महंगाई से लोगों को राहत दिलाने की सरकार की तमाम कोशिशें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के सामने क्षीण पड़ती जा रही हैं. तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दीं. केंद्र सरकार ने गुरुवार को तेल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की, जिसके बाद शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 84 रुपये प्रति लीटर से घटकर 81.50 रुपये प्रति लीटर हो गया और उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली थी.